बिजली कनेक्शन देने का काम जल्द से जल्द पूरा कराने का आदेश
Advertisement
कृषि पंप योजना के तहत मिलेंगे नि:शुल्क कनेक्शन
बिजली कनेक्शन देने का काम जल्द से जल्द पूरा कराने का आदेश दुमका : झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड संताल परगना क्षेत्र की बैठक महाप्रबंधक धनेश झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राजस्व वृद्धि पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही साथ ग्रामीण विद्युतीकरण पर जोर देते हुए दीन दयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत […]
दुमका : झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड संताल परगना क्षेत्र की बैठक महाप्रबंधक धनेश झा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राजस्व वृद्धि पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही साथ ग्रामीण विद्युतीकरण पर जोर देते हुए दीन दयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत विहीन गांवों में लोगों को सेवाएं जल्द उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया.
वहीं अटल ज्योति योजना तथा तिलकामांझी ग्रामीण कृषि पंप योजना के तहत क्षेत्र के विधायक की अनुशंसा पर बिजली के कनेक्शन देने का काम जल्द से जल्द पूरा कराने का आदेश दिया गया. अटल ज्योति योजना के तहत पचास गांवों में तथा तिलकामांझी कृष पंप योजना के तहत तीस गांवों में नि:शुल्क कनेक्शन देने का प्रावधान है.
जीएम श्री झा ने बताया कि बैठक में सेवाओं को सुदृढ़ करने, जन शिकायतों के त्वरित निष्पादन तथा पावर ट्रांसफॉर्मर से संबंधित समस्याओं के निदान पर भी चर्चा हुई. जिसमें जीएम के अलावा दुमका के अधीक्षण अभियंता एसके सिंह, साहिबगंज के राकेश कुमार, दुमका के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, देवघर के गौतम मुखर्जी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement