दुमका : गिधनी पहाड़ी स्थित आदिवासी कल्याण महिला छात्रवास में अब तक पानी की समस्या का निदान नहीं हो पाया है. छात्राओं को हर दिन इस परेशानी से गुजरना पड़ता है. महीनों से चापाकल खराब पड़ा है. छात्राओं ने झारखंड छात्र मोरचा के अगुआई में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में जाकर हंगामा किया. नेतृत्व कर रहे छात्रनेता सिद्घौर हांसदा ने बताया कि आंदोलन के बाद अधिकारियों ने हॉस्टल के चापाकल ठीक करने के लिए मिस्त्री को भेजा.
छात्र मालती मरांडी ने बताया कि लंबे समय से मोटर खराब है. कई बार शिकायतें की गयी, पर उसका समाधान नहीं होता. जो चापानल हैं, उससे गंदा पानी निकलता है. सुरक्षा भी सही नहीं है. चाहरदीवारी गिर चुकी है. आयेदिन असामाजिक तत्वों का प्रवेश होता रहता है. हॉस्टल से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.