दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को दुमका आयेंगे. वे जामा के बेलकुपी गांव में योजना बनाओ अभियान में शामिल होंगे और नवनिर्मित समाहरणालय भवन का उद्घाटन करेंगे. 20.10 करोड़ रुपये की लागत से विशाल समाहरणालय भवन दो साल के अंदर बनकर तैयार हुआ है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि नवनिर्मित समाहरणालय भवन […]
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को दुमका आयेंगे. वे जामा के बेलकुपी गांव में योजना बनाओ अभियान में शामिल होंगे और नवनिर्मित समाहरणालय भवन का उद्घाटन करेंगे. 20.10 करोड़ रुपये की लागत से विशाल समाहरणालय भवन दो साल के अंदर बनकर तैयार हुआ है.
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि नवनिर्मित समाहरणालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम की समस्त तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस समाहरणालय का निर्माण संवेदक कंपनी राजवीर कंस्ट्रक्शन ने एक वर्ष 11 माह 11 दिनों में पूरा किया है.
दुमका में नये समाहरणालय…
इनमें से लगभग 65 प्रतिशत से अधिक कार्य पिछले 11 माह में पूरे किये गये हैं. उन्होंने बताया कि लोक सेवा को समर्पित यह भवन अपनी कार्यप्रणाली में पूरी तरह दक्ष हो इसलिए इसे कारपोरेट कार्यालय के रूप में डिजाइन किया गया है.