दुमका : विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम व जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल नौवें दिन भी जारी रहा. हड़ताल के नौवें दिन शनिवार को एएनएम व जीएनएम को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का नैतिक समर्थन मिला.
संघ के जिलाध्यक्ष प्राण मोहन मुरमू ने एनआरएचएम कर्मियों के मांग को जायज ठहराया. वहीं प्रमंडलीय सचिव बामदेव गोरायं ने एएनएम से बीएलओ का कार्य कराये जाने पर नाराजगी जतायी, जबकि महासचिव राजीव नयन तिवारी ने अनुबंध कर्मियों के साथ सरकार द्वारा भेदभाव करने पर नाराजगी, जतायी और इन्हें समान काम के लिए समान वेतेन देने की मांग की. मौके पर अनमुंडन सचिव कैलाश प्रसाद साह, नित्यानंद सिंह, सुभाश सिंह, सुनील कुमार, सिन्हा, रामपद दास, जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी, रूपम कुमारी आदि मौजूद थे.