सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड के दिग्घी गांव में मंगलवार की देर रात अचानक दो घरों में आग लग गई. जिसमें हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई. गांव के कामदेव राय और उसके सहोदर भाई हीरालाल राय के घर मंगलवार की रात आग लग जाने से घर में रखा धान, चावल, गेहू, कपड़ा, बर्तन और 10 हजार नकद सहित करीब 50 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई है.
गृहस्वामी ने बताया कि घर के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे, कि देर रात्रि अचानक कामदेव राय की छावनी में आग लग गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी, कि देखते ही देखते वह आग उसके भाई के घर की छावनी में भी फैल गयी. यह देखकर काफी लोग जुट गये और हो हल्ला सुनकर ग्रामीण एकजुट हुए और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर के सभी समान जलकर राख हो चुके थे. हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाकर दूसरे घरों को जलने से बचा लिया. पंचायत के मुखिया ने पीडि़त परिवार को कंबल देने की व्यवस्था की है. इस क्षेत्र के जिप सदस्य रानी देवी ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.