बासुकिनाथ : नगर पंचायत कार्यालय सभागार बासुकिनाथ में बुधवार को नप अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा के अध्यक्षता में बैठक हुई. कार्यपालक पदाधिसकारी ज्योति कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. नप अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के सभी दस वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर बेघर परिवार को घर दिया जायेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर विकास के बैठक में बासुकिनाथ क्षेत्र को इस योजना से जोडने का मुददा प्रमुखता से उठाया गया था.
नवि सचिव ने तत्काल आदेश देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से नप क्षेत्र को जोडा गया. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि भारत के किसी भी भाग में अपने अथवा अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर अपना पक्का घर नहीं होने, वार्षिक आय आदि का शपथ पत्र के साथ प्रपत्र-ख में भर कर फार्म जमा करना होगा. प्रथम फेज में कुल 83 आवास ही नियमावली के तहत आवंटित किये जायेंगे. सभी प्राप्त फार्म को नगर विकास, रांची भेजा जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद पांचु दास, मनोज राव, सुबोध पाल, गुली राय, रमेश मिश्रा, दुर्गा साह, बैजु पत्रलेख, कनीय अभियंता रविंद्र मालवीय आदि उपस्थित थे.