दुमका कोर्ट : सोमवार की रात रंगदारी मांगने और मारपीट करने के मामले में नगर थाना पुलिस ने पुराना दुमका के अमरनाथ चौधरी एवं हिजला रोड के इनोसेंट सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस लाईन गिधनी रोड के संजीव कुमार सिंह ने भादवि की दफा 341, 323, 386, 504,34 के तहत अमरनाथ चौधरी और इनोसेंट सोरेन के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोमवार की रात खुटाबांध तालाब में मछली का निगरानी कर संजीव वापस घर लौट रहा था, डीसी आवास के पास से दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से संजीव की कार पीछा करते हुए गिधनीमोड़ के पास रोककर रंगदारी में दारू पीने का पैसा मांगने लगा और पैसे ना देने पर मारपीट करने लगा.
हल्ला करने पर पुलिस लाईन से सार्जेट जागेश्वर टोपनो, बाल्मिीकी पाठक एवं अन्य पुलिस वाले पहुंचे तो यह देखकर भागने लगे. पीछा कर मेहर गार्डेन के पास दोनों युवकों को पकड़ा गया. दोनों ने अपना नाम अमरनाथ चौधरी और इनोसेंट सोरेन बताया. नगर थाना की गश्ती गाड़ी के पहुंचने पर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.