देवघर : सिदो-कान्हू मुरमू के प्रवक्ता अच्युत चेतन ने प्रभात खबर को बताया कि प्रो रूप नारायण फलाहारी को सभी प्रकार का भुगतान किया जा चुका है. सिर्फ एक क्लेम का भुगतान सरकार से फंड नहीं आने के कारण पेंडिंग है. उन्होंने कहा कि लीव सैलरी स्व फलाहारी को नहीं दिया जा सकता है
क्योंकि उनके द्वारा जो रिकार्ड उपलब्ध कराये गये हैं, उसमें खामियां हैं. उनके सर्विस बुक में अर्नड लीव का जिक्र नहीं है. प्रवक्ता ने कहा कि उनके असमय निधन का विश्वविद्यालय परिवार को दुख है. ग्रज्युटी के छह लाख के भुगतान के लिए उनके परिजनों से कहा गया है कि जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन कर दें.