दुमका : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा बुधवार को प्रमंडलस्तरीय बजट निर्माण कार्यशाला का आयोजन अग्रेसन भवन में की गयी. जिसमें शिक्षा परियोजना का 2016-17 बजट के निर्माण पर चरचा की गई. कार्यक्रम का उदघाटन क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अच्युतानंद ठाकुर ने दी प्रज्वलित कर किया.
उन्होंने वर्ष के बजट के नियम व नॉर्म्स आधारित काम करने का कर्मियों को निर्देश दिया. उन्होंने प्रत्येक जिला द्वारा सामाजिक, भौगोलिक व शैक्षणिक आवश्कता के आकलन कर बजट के निर्माण पर बल दिया. परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने बजट निर्माण के बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि बजट वास्तविक धरातल पर आधारित हो इस वर्ष का बजट प्रखंडवार बनेगा. इसलिए प्रखंडस्तरीय शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है
कि वे अपनी आवश्यकताओं व विशेषताओं का आकलन करें. प्रखंडस्तरीय बजट का जिलेवार समेकन किया जायेगा. इसी आधार पर जिले के बजट की स्वीकृति दी जायेगी. इसमें यू-डायस, बालपंजी व विद्यालय योजना के आंकड़ों की शुद्धता का सत्यापन करने, फर्जी आंकड़ा नहीं देने व प्रत्येक विद्यालय के बच्चों की आवश्यकता को दर्शाकर उसे बजट में डालने का निर्देश दिया गया. राज्य परियोजना पदाधिकारी व बजट प्रभारी प्रमोद सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों से बजट निर्माण में आने वाली समस्याओं की चरचा की और उसे दूर करने का उपाय बताया.
कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधीक्षक ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर सभी जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर, लेखा पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, एमआईएस, कॉर्डिनेटर, कस्तूरबा वार्डन आदि मौजूद थे.