बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड सभागार में पंचायत चुनाव के बाद मंगलवार को विकास संबंधी योजनाओं कि समीक्षा की गयी. जिसमें सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर खुलकर चर्चा की. केेंद्र व राज्य के विकास के सभी तरह के योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने मनरेगा, इंदिरा आवास आदि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने की बात कही. सभी सिंचाई कूप को हर हाल में पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया.
लंबित कार्यों का पंचायतवार समीक्षा किया गया. प्रखंड के विभिन्न पंचायत में चल रहे मनरेगा योजनाओं का विस्तार से जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने रोजगार सेवक व पंचायत सचिव से योजनाओं के भौतिक स्थिति की जानकारी ली. पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर जीपीएस रणबीर सिंह, जेएसएस मुजफरअली, बीपीओ कन्हैयालाल झा, कनीय अभियंता कुमार गौरव, विक्रम दास, जनसंघ कौल, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य मौजूद थे.