दर्शनियां के पास क्रॉसिंग पर बनेगा फ्लाइओवरबाबा बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथधाम श्राइन बाेर्ड की हुई बैठक, लिया गया निर्णय- खिजुरिया से शिवगंगा तक फ्लाईओवर की आवश्यकता नहीं – देवघर-दुमका पथ के चौड़ीकरण की दिशा में राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश- देवघर से बासुकिनाथ तक वैकल्पिक 26 किलोमीटर मार्ग पर कांवरिया पथ निर्माण के लिए देवघर व दुमका डीसी को मनरेगा से कार्य कराने का निर्देश- श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण के लिए नेहरु पार्क, जलसार, बीएड कॉलेज व नंदन पहाड़ में स्पायरल आदि का लिया जायेगा सहारा- क्यू कांप्लेक्स निर्माण के बाद मानसिंघी में चांदन नदी से पाइप के जरिये भरा जायेगा पानी- सृष्टि इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही देवघर शहर का मास्टर प्लान- बड़े भूखंडों के जमीन की प्रकृति बदलने का निर्देश- छोटे भूखंडों के लिए जमीन अधिग्रहण का निर्देशसंवाददाता, देवघर बाबा बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड के कार्यकारिणी परिषद की बैठक देवघर सर्किट हाउस में हुई. इसकी अध्यक्षता संताल परगना के आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एनके मिश्रा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से खिजुरिया से शिवगंगा तक फ्लाईओवर निर्माण के पर्यटन विभाग द्वारा प्राप्त प्रस्ताव को आवश्यक नहीं बताते हुए विकल्प के तौर पर दर्शनियां के निकट क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण का निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि मानसिंघी तालाब सूखाकर क्यू कांप्लेक्स निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण के पश्चात इसकी सफाई की जायेगी तथा इसके तल में चांदन नदी से पाईप द्वारा जल भरा जायेगा. 2016 में चालू नहीं हो पायेगा क्यू कॉम्प्लेक्स श्राइन बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों द्वारा संभावना व्यक्त की गयी कि श्रावणी मेला 2016 तक में क्यू कॉम्प्लेक्स के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण नहीं हो पायेगा. इसके लिए नेहरु पार्क, जलसार, बीएड कॉलेज व नंदन पहाड़ में स्पायरल आदि के माध्यम से श्रद्धालुओं की भीड़ रोकने की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया. शिवगंगा की सफाई पर बैठक में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि भाभा संस्थान द्वारा 11 करोड़ की लागत से जल शोधन संयत्र बैठाने का कार्य किया जा रहा है. देवघर शहर के मास्टर प्लान का डीपीआर सृष्टि इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा तैयार किया जा रहा है. बैठक में नंदन पहाड़ के चारों तरफ सड़क निर्माण कराने व तालाब के चारों ओर ग्रिलिंग, पेयजल व प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया. श्रद्धालुओं के देवघर आगमन के क्रम में दुम्मा व सरासनी में उपयुक्त संख्या में वांछित समय तक ठहराव के लिए व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया. एनडीआरएफ व सिविल डिफेंस बटालियन के लिए होगा जमीन चिह्नित कांवरिया पथ स्थित सरासनी के आगे एनडीआरएफ व सिविल डिफेंस बटालियन के लिए 12 एकड़ भूमि उपलब्ध कराये जाने की जानकारी बैठक में दी गयी. इसके लिए जल्द ही जमीन को चिह्नित किया जायेगा. देवघर एसपी ने बैठक में कहा कि सावन व भादो में आने वाले सशस्त्र बलों के ठहराव हेतु भवन निर्माण के लिए जमीन की आवश्यकता है तथा विभिन्न स्थलों पर ओपी व सहायक थाना निर्माण के लिए भी जमीन की आवश्यकता है. आयुक्त ने बड़े भूखंड के लिए जमीन के प्रकार को परिवर्तित करने का प्रस्ताव समर्पित करने का आदेश दिया. साथ ही अन्य छोटे भूखंडों के लिए अधिग्रहण करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बासुकिनाथ शिवगंगा के ऊपरी भाग में बनेगा निकास-द्वारबासुकिनाथ के कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि शहर का मास्टर प्लान का डीपीआर अहमदाबाद की कंपनी मार्श प्लानिंग कंस्ट्रक्शन द्वारा तैयार किया जा रहा है. दुमका के डीसी ने बैठक में जब यह जानकारी दी कि मोतीहरा नदी से बासुकिनाथ शिवगंगा में पानी भरा जा रहा है. शिवगंगा के ऊपरी भाग में आउटलेट (निकास-द्वार) निर्माण कराने का निर्देश दिया गया. ताकि शैवाल आदि की निकासी हो सके. बैठक में देवघर-दुमका पथ के चौड़ीकरण की दिशा में राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही देवघर से बासुकिनाथ तक वैकल्पिक 26 किलोमीटर मार्ग पर कांवरिया पथ निर्माण के लिए देवघर-दुमका के डीसी को जिला क्षेत्र में मनरेगा से कार्य कराने के लिए कहा गया. बैठक में संताल परगना के डीआइजी बीडी शर्मा, देवघर डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, दुमका डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी विपुल शुक्ला शामिल हुए.
BREAKING NEWS
????????? ?? ??? ???????? ?? ????? ????????
दर्शनियां के पास क्रॉसिंग पर बनेगा फ्लाइओवरबाबा बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथधाम श्राइन बाेर्ड की हुई बैठक, लिया गया निर्णय- खिजुरिया से शिवगंगा तक फ्लाईओवर की आवश्यकता नहीं – देवघर-दुमका पथ के चौड़ीकरण की दिशा में राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश- देवघर से बासुकिनाथ तक वैकल्पिक 26 किलोमीटर मार्ग पर कांवरिया पथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement