भाजपा के खिलाफ कांग्रेस में उबाल, दिया धरना फोटो: 19 जाम 01 धरना को संबोधित करते पूर्व सांसद फुरकान अंसारी.प्रतिनिधि, जामताड़ानेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को बेवजह फंसाने के विरोध में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल ने की. धरना को संबोधित करते हुए गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बेवजह भाजपा के लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जो कभी कामयाब होने वाला नहीं. भाजपा में मोदी को जनता बहुमत दिया है विकास करने के लिए. जनता सब देख रही है. मोदी विकास पर कम और ओछी राजनीति पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. सत्ता के घमंड में मोदी इतने चूर हो चुके हैं कि हर किसी को किसी ना किसी झूठे केस में फसाने का काम कर रहे हैं. आज देश की किसान भूखमरी के कागार पर है और मोदी विदेश दौरा पर है. किसान आज भूख से तंग आकर मर रहा है, लेकिन मोदी को इससे कोई मतलब नहीं है. श्री अंसारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार साजिश करना बंद कर के काम करें. अगर वो काम नहीं करेगी तो हमलोग इसका पुरजोर विरोध करेंगे. जरूरत पड़ने पर हमलोग सड़क पर भी उतरेंगे.भाजपा ने बरगलायावहीं जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आज देश की जनता को भाजपा ने बरगलाने का काम किया है. देश की जनता को बरगला कर आज भाजपा उन्हें बेवजह आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान करने का काम कर रही है. कभी महंगाई की मार तो कभी अन्य किसी वजह से देश की जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस झूठे केस में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी काे फंसाने का काम किया है वो बहुत ही तुच्छ राजनीति का परिचय है. ये भी थे उपस्थितमौके पर जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, हाजि रफीक अनवर, हाजि नियामत अली, आजाद अंसारी, जिवेश्वर मिश्रा, इरशादुल हक आरसी, अभय पांडे, विजय दूबे, हराधन भूई, पप्पु डालमिया, सम्राट मिश्रा, प्रकाश मंडल, अशोक नायक, करालीचरण सर्खेल, दानिश रहमान, रजाउल रहमान, अजित दूबे, मधुसूदन चंद्रा, निशापती हांसदा, मुकेश दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. …………………………………………….’दिलवाले’ का पोस्टर फाड़ना गलत : इरफानवहीं धरना के दौरान जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा दिलवाले फिल्म का विरोध करना सही नहीं है. फिल्म को फिल्म की तरह लें. इस फिल्म को मैं भी देखूंगा. साथ ही कहा कि सोमवार को वे सीएम, भाजपा के मंत्री, सभी विधायक और प्रेस रिपोर्टर को दिलवाले की टिकट दूंगा. साथ ही सीएम के साथ दिलवाले फिल्म देखूंगा. लोग दिलवाले देखे और दिलवाले बने. जिस प्रकार इनलोगों ने राज्य असहिष्णुता का माहौल जो पैदा कर दिया है. पूरे देश सहित राज्य में भी आ गया है. राज्य में भी यहां लोग अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं. कहा कि पूरे राज्य में जो दिलवाले बंद करेंगे वे काजोल का फेबरेट बनाये.
BREAKING NEWS
????? ?? ????? ???????? ??? ????, ???? ????
भाजपा के खिलाफ कांग्रेस में उबाल, दिया धरना फोटो: 19 जाम 01 धरना को संबोधित करते पूर्व सांसद फुरकान अंसारी.प्रतिनिधि, जामताड़ानेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को बेवजह फंसाने के विरोध में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल ने की. धरना को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement