18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????- ??????????? ?? ?????, ???????

आसनबनी- दिगलापहाड़ी पथ जर्जर, परेशानी प्रतिनिधि, रानीश्वरआसनबनी बाजार से पर्यटन स्थल दिगलपाहाड़ी तक पथ जर्जर हो चुका है़ इस पथ से प्रतिदिन आसनबनी, चापुडि़या, रेशमा, वनपाड़ा, लाटुलिया, दिगलपाहाड़ी आदि गांवों के लोगों का आना जाना होता है़ पांच साल पहले इस पथ पर कालीकरण का कार्य किया गया है़ पथ घटिया किस्म के किये जाने […]

आसनबनी- दिगलापहाड़ी पथ जर्जर, परेशानी प्रतिनिधि, रानीश्वरआसनबनी बाजार से पर्यटन स्थल दिगलपाहाड़ी तक पथ जर्जर हो चुका है़ इस पथ से प्रतिदिन आसनबनी, चापुडि़या, रेशमा, वनपाड़ा, लाटुलिया, दिगलपाहाड़ी आदि गांवों के लोगों का आना जाना होता है़ पांच साल पहले इस पथ पर कालीकरण का कार्य किया गया है़ पथ घटिया किस्म के किये जाने के कारण पथ से पत्थरों का उखड़ना शुरू हो गया है, जिससे पथ पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं तथा पथ उबड़ खाबड़ हो गया है़ यही वजह है कि लोगों को पैदल चलने में और साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों को भी काफी परेशानी हो रही है़ यह पथ धानभाषा व तालडंगाल पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों के अलावे पर्यटन स्थल दिगलपाहाड़ी जाने का मुख्य पथ है़ कहते हैं ग्रामीण’ग्रामीण क्षेत्र में घटिया किस्म के पथ का निर्माण कराया जा रहा है. नाम के वास्ते ग्रामीण क्षेत्र में पथ पक्कीकरण किया जाता है, लेकिन सरजमीन पर स्थिति दयनीय है़ जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है़’नरेंद्र मोहली, लाटुलिया’इस पथ के जर्जर हो जाने से पथ में पैदल चलनवाले भी चोटिल हो जाते हैं़ लेकिन अब तक इस दिशा में साकारात्मक पहल नहीं की गई और सरकार व जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.’सरीफ अंसारी, आसनबनी’ग्रामीणों के लिये नहीं तो कम से कम पर्यटकों के लिए भी इस पथ का निर्माण कराना जरूरी है़ पर्यटनस्थल तक पहुंचने के लिए पथ रहने पर साल भर दिगलपाहाड़ी में पर्यटक पहुंचेंगे तो ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा.’आलम अंसारी, आसनबनी’गांव के विकास के लिए सड़क का दुरूस्त होना जरूरी है़ सरकार को ग्रामीण क्षेत्र के पथों को दुरूस्त करने में साकारात्मक नजरीया अपनानी चाहिए ताकि गांव और वहां के लोग उपेक्षित ना रह जाय.’आकाश मंडल, आसनबनी……………………………………….फोटो 19 डीएमके/रानीश्वर-11. आसनबनी- द्गिलपाहाड़ी जर्जर पथ नरेंद्र मोहली सरीफ अंसारी आलम अंसारी आकाश मंडल……………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें