जनवरी में आयोजित होगा दुमका में फैशन शो स्थानीय युवाओं को प्रोफेशनल मॉडल्स के साथ रैंप वॉक का मिलेगा मौका संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में जनवरी महीने में फैशन शो आयोजित होगा. एफडीडीआइ कोलकाता के छात्र रह चुके फैशन डिजाइनर शशिकांत मुर्मू के निर्देशन में यह आयोजन होगा. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को संताल परगना फैशन आर्ग की बैठक की गयी तथा युवाओं का नये फैशन के प्रति बढ़ते रुझान पर चरचा की गयी. कहा गया कि नये आधुनिक व आकर्षक परिधान सभी चाहते हैं. नये डिजाइन के परिधानों के साथ-साथ वे अपनी पर्सनालिटी को और आकर्षक बनाने पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं. कहा गया कि फैशन शो के आयोजन से युवा पीढ़ी को इस क्षेत्र में नयी रचनात्मकता एवं रोजगार की संभावनाओं से भी अवगत होने का भी अवसर मिलेगा. आयोजन समिति से जुड़े सेबास्टियन सोरेन ने बताया कि इस शो के जरिये स्थानीय युवाओं को प्रोफेशनल मॉडल्स के साथ रैंप वॉक करने का भी मौका मिलेगा. आधुनिक परिधानों के साथ-साथ पारंपरिक परिधानों से जुड़ा फैशन शो आयोजित होगा. संताल परगना के बेस्ट मेल एवं फिमेल मॉडल को सम्मानित भी किया जायेगा. बैठक में जेडी टुडू, भारत दान भूषण मुर्मू, जॉन सोरेन, पंकज मुर्मू, सुनील मुर्मू, चार्लेस मुर्मू, चुनु, सुमत, सुभाष व आहन मुर्मू मौजूद थे.
????? ??? ?????? ???? ????? ??? ???? ??
जनवरी में आयोजित होगा दुमका में फैशन शो स्थानीय युवाओं को प्रोफेशनल मॉडल्स के साथ रैंप वॉक का मिलेगा मौका संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में जनवरी महीने में फैशन शो आयोजित होगा. एफडीडीआइ कोलकाता के छात्र रह चुके फैशन डिजाइनर शशिकांत मुर्मू के निर्देशन में यह आयोजन होगा. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को संताल परगना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement