नगर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को दिलायी शपथ
दुमका : ऑक्सफेम ट्रस्ट, मानवी, जुमाव मंच एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त पहल से महिला हिंसा के खिलाफ पुलिसकर्मियों को नगर थाना परिसर में शपथ दिलायी गयी. इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग ने नागर समाज की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों को महिला हिंसा के मामलों में प्रोएक्टिव रोल अदा करनेकी शपथ दिलायी.
इस आयोजन में थाना प्रभारी डॉ अजय कुमार, पीजी राजनीति विज्ञान के शिक्षक डॉ अजय सिन्हा, किरण तिवारी, राजेश कुमार सिंह, जवाहर मिश्र आदि लोगों ले सक्रिय भूमिका निभायी. विषय प्रवेश करते हुए मानवी के नलिनीकांत ने कहा कि इन संस्थाओं के पहल पर यह आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है और आगामी एक पखवारा तक उन्मुखीकरण का कार्यक्रम चलता रहेगा. महिला हिंसा की घटनाओं एवं उसके चरित्र में लगातार इजाफा हो रहा है.
अत: समाज के सभी वर्गो को सामूहिक पहल करनी होगी. कानूनी भय एवं उन्मुखीकरण को लेकर पहल दोनों साथ-साथ चलाना होगा. समाज एवं सरकार दोनों की पहल से पुलिस की नौकरी में आधी संख्या महिलाओं के लिए सुनिश्चित की जानी चाहिए. पुलिस निरीक्षक इकुड डुंगडुंग ने कहा कि नये-नये कानूनों के सदर्भ में लगातार पुलिस बलों का प्रशिक्षण होना चाहिए.
पोस्का कानून को पुलिस प्रशासन सख्ती से लागू करने के लिए वचनबद्ध है. कोशिश रहती है कि थाना में महिलाओं के साथ शिष्ट व्यवहार हो और उनकी समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना जाय. अधिवक्ता किरण तिवारी ने विभिन्न कानूनी धाराओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. डॉ अजय सिन्हा ने थाना परिसर में महिलाओं को सम्मान देने की बात कही. उनके अनुसार संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में भी इन चीजों को अंगकार करनी चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन मानवी की सचिव अन्नू ने किया.