23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??????-2// ???????? ??? 17 ??? ?? 11 ?????? ?????? ? ???? ??????????? ?? ???? ?????

चुनाव परिणाम-2// रानीश्वर में 17 में से 11 पूराने मुखिया व उनके रिश्तेदारों ने जीता चुनाव प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड के 17 में से 11 मुखिया व उनके रिश्तेदारों ने दोबारा पंचायत चुनाव जीतने में सफलता हासिल की है. जबकि छह पंचायतों के मुखिया चुनाव हार गये हैं और उनके जगह पर नये मुखिया चुने गया. […]

चुनाव परिणाम-2// रानीश्वर में 17 में से 11 पूराने मुखिया व उनके रिश्तेदारों ने जीता चुनाव प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड के 17 में से 11 मुखिया व उनके रिश्तेदारों ने दोबारा पंचायत चुनाव जीतने में सफलता हासिल की है. जबकि छह पंचायतों के मुखिया चुनाव हार गये हैं और उनके जगह पर नये मुखिया चुने गया. तालडंगाल पंचायत से पूराने मुखिया अनिता सोरेन ने दोबारा चुनाव जीता है. मोहुलबोना से पूर्व मुखिया प्रधान मुमरू की पत्नी सरोधनी सोरेन, आसनबनी से पूर्व मुखिया मिस्त्री सोरेन की पत्नी रीना मुमरू, सालतोला से पूर्व मुखिया के संबंधी तथा पूर्व उपमुखिया रामेश्वर हेम्ब्रम, रांगालिया से पूर्व मुखिया मनोज मुमरू की पत्नी दुलेड़ हांसदा, पाटजोड़ से पूर्व मुखिया रजोनी मुमरू के पति मजनू मरांडी, सुखजोड़ा से पूर्व मुखिया अनिल मरांडी की पत्नी प्रतिमा हेंब्रम, पाथरा से पूर्व मुखिया रीता मालपहाड़िया के पति विश्वनाथ मालपहाड़िया, गोबिंदपुर से पूर्व मुखिया सुनती मुमरू के भाई बिष्टु मुमरू, बिलकांदी से पूर्व मुखिया के संबंधी नमिता मुमरू, बांसकुली से पूर्व मुखिया स्व बाबुशल हेंब्रम की पत्नी प्रोमिला मुमरू चुनाव जीता हैं. वहीं धानभाषा से पूर्व मुखिया आजाद निशा मरांडी के पिता राजा मरांडी, दक्षिणजोल से पूर्व मुखिया के पति जोसेफ टुडू, हरिपुर से पूर्व मुखिया प्रदीप बास्की की पत्नी मेरिला किस्कू, कुमिरदहा से पूर्व मुखिया खुदीराम मोहली की पत्नी नमिता मोहली ,सादीपुर से पूर्व मुखिया तेरेसा टुडु के पति दीपक हेम्ब्रम चुनाव हार गये हैं. वृंदावनी पंचायत से पूर्व मुखिया व उनके संबंधी चुनाव नहीं लड़े थ़े धानभाषा से बबलू टुडू, दक्षिणजोल से विजय सोरेन, हरिपुर से लक्ष्मी पहाड़िया, कुमिरदहा से मीनू मुमरू व वृंदावनी से पंकज कुमार टुडू, मुखिया का चुनाव जीता है. उधर रानीश्वर के जिला परिषद के दोनों सीट से ही पुराने प्रत्याशी चुनाव हार गये है़ जिला परिषद संख्या 21 से पूर्व सदस्य आमोती दासी चुनाव हार गयी है़ं सावित्री देवी चुनाव जीती हैं. जिप संख्या 22 से पूर्व सदस्य सुमित्र सोरेन चुनाव हार गयी हैं. जिप संख्या 22 से रानीश्वर के पूर्व प्रमुख पूनम मुमरू चुनाव जीती है़ पंचायत समिति सदस्य के लिए अधिकांश नये चेहरे सामने आये हैं. कुमिरदहा, बिलकांदी, रांगालिया, गोबिंदपुर पंचायत से पुराने व उनके संबंधी पंचायत समिति का चुनाव जीते हैं. ……………परिणाम के बढ़ी चहल पहलसरैयाहाट. पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद अब चहल पहल बढ़ गई है. प्रमुख, उपप्रमुख व उपमुखिया से लोगों का तालमेल बढ़ाने के लिए बैठक का दौर चालु हो गया है. प्रमुख के लिए तीन, उपप्रमुख के लिए चार प्रत्याशी मैदान में आने की चर्चा हो रही है. अपने समर्थन में सदस्यों को एक मत करने के लिए विभिन्न तरह के हंथकंडे उपयोग किये जा रहे है. प्रखड में कुल 31 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए हैं. पूर्व में 25 पंचायत समिति सदस्य ही थे इसबार 6 सीटों की बढ़ोतरी की गई है. उपप्रमुख का पद अनारक्षित रहने के कारण कई सदस्य दावेदारी देने में लग गये हैं.देवर भाभी ने मारी बाजीसरैयाहाट. प्रखंड के नावाडीह पंचायत से बसंती मुमरू ने दुसरी बार मुखिया पद का चुनाव जीत लिया है. वहीं इस बार चरकापाथर पंचायत से उसके देवर हरिलाल हांसदा ने भी मुखिया पद के चुनाव में जीत हासिल की है. ककनी पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य शंभु हाजरा रिकॉर्ड मत से विजय हुए हैं. साथ ही सभी निर्वाचित सदस्यों से पढ़ाई में भी अव्वल स्थान पर हैं, एमए एवं बीएड की डिग्री इन्होंने प्राप्त की है. ………………..गली गली में लोगों से मिली जिप सदस्याहंसडीह. पंचायत चुनाव में हंसडीहा में जीत के बाद क्षेत्र संख्या-03 की जिला परिषद सदस्या निभा जायसवाल लोगों से मिलकर बड़े बुजरुगों से आशीर्वाद लिया. जीत को लेकर सर्मथकों के साथ बहुत ही सादगी के साथ अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया और लोगों का अभिवादन स्वीकारा. इस दौरान उन्होंन क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ाने, गरीब, मजदूर एवं किसानों को सुविधा प्रदान करने, वृद्घा पेंशन, लाल कार्ड, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास आदि भी उपलब्ध कराने का दावा लोगों से किया. ……………..रामगढ़ में जिप प्रत्याशी और मुखिया ने निकाला विजयी जुलूसरामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इन दिनों जश्न का माहौल है. रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 के जिप प्रत्याशी पुष्पा देवी ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को विजय जुलूस निकाला और पुरे प्रखंड का भ्रमण किया. वहीं महुबन्ना पंचायत में निर्वाचित मुखिया किरणलता मुरमू ने महुबन्ना चॉक में विजयी जुलसू निकाला, इस दौरान समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और लोगों के बीच मिठाईयां बांटे. इधर पथरीया पंचायत के निर्वाचित मुखिया एलमशीला टुडू ने दूसरी बार मुखिया पर पर जीत दर्ज की है. इसलिये इनके समर्थकों में खुशी दोगुनी हो गई और विजय जुलूस में जमकर पटाखे छोड़े व मिठाईयां बांटे…………………फोटो 16 रामगढ़ 03 व 04विजयी जुलूस निकालते प्रत्याशी और समर्थक………………….रामगढ़ से पंसस में भवानी जीतीरामगढ़: रामगढ़ क्षेत्र के धोहा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के रूप में भवानी कुमारी ने जीत की है. भवानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योति देवी को 222 मतों के अंदर से परास्त किया. भवानी को कुल 471 मत प्राप्त हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें