17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ???? ???????? ?? ??????? ?? ??? ??? ?? ????????? ?? ???

कुमिरदहा मध्य विद्यालय के छात्रों को मिल रहा है पुस्तकालय का लाभ प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड अंतर्गत कुमिरदहा मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्कूल में पुस्तकालय के होने का लाभ मिल रहा है. स्कूल के शिक्षकों के पहल व मेहनत पर छात्रों को पाठ्य पुस्तक के अलावा सामान्य ज्ञान सहित हिंदी, बांगला व अंग्रेजी अखबार भी […]

कुमिरदहा मध्य विद्यालय के छात्रों को मिल रहा है पुस्तकालय का लाभ प्रतिनिधि, रानीश्वररानीश्वर प्रखंड अंतर्गत कुमिरदहा मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्कूल में पुस्तकालय के होने का लाभ मिल रहा है. स्कूल के शिक्षकों के पहल व मेहनत पर छात्रों को पाठ्य पुस्तक के अलावा सामान्य ज्ञान सहित हिंदी, बांगला व अंग्रेजी अखबार भी पढ़ने का मौका मिल रहा है. स्कूल के बच्चे अपनी कक्षा के अलावा अन्य समय में पुस्तकालय भवन में पहुंचते हैं और सामुहिक रूप से अध्ययन करते हैं. शिक्षक प्रकाश चंद्र दास ने बताया कि पुस्तकालय के लिए अलग से एक कमरे की व्यवस्था की गई है. उस कमरे में कुर्सी, टेबुल, अलमीरा आदि है. प्रधानाध्यापक दयामय मित्र ने बताया कि पुस्तकालय के लिए किताबों के अलावा विभिन्न भाषा के अखबार सभी शिक्षकों के पहल पर नियमित मंगवाया जाता है़ ताकि अखबार के माध्यम से बच्चों को देश और विदेश की खबरों से रू -ब-रू होने का अवसर प्राप्त हो और ये बहुत हद तक पठन पाठन का भी हिस्सा है. बच्चों को पुस्ताकलय में पहुंच कर अध्ययन करने के लिए भी नियमित प्रेरित किया जाता है़ जिससे बच्चे भी काफी उत्साह के साथ पुस्तकालय का लाभ उठा रहे हैं.रानीश्वर में बहुत ही कम स्कूलों में पुस्तकालय की व्यवस्था है……………………फोटो 16 रानीश्वर 8 मध्य विद्यालय कुमिरदहा के पुस्तकालय में अध्ययन करती छात्रएं…………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें