Advertisement
दुमका में 1.34 करोड़ ” से बनेगा बर्न वार्ड
दुमका : उपराजधानी दुमका के सदर अस्पताल में जल्द ही जले हुए रोगियों के ईलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था होगी. राज्य सरकार ने इसके लिए 1,34,74000 रुपये स्वीकृत कर दिया है. यहां दस बेड की क्षमता वाला अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा से लैस बर्न यूनिट जल्द से जल्द बनेगा. यह जानकारी समाज कल्याण मंत्री सह दुमका […]
दुमका : उपराजधानी दुमका के सदर अस्पताल में जल्द ही जले हुए रोगियों के ईलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था होगी. राज्य सरकार ने इसके लिए 1,34,74000 रुपये स्वीकृत कर दिया है. यहां दस बेड की क्षमता वाला अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा से लैस बर्न यूनिट जल्द से जल्द बनेगा.
यह जानकारी समाज कल्याण मंत्री सह दुमका की विधायक डॉ लोईस मरांडी ने दी. उन्होंने कहा कि इस बाबत उनके अनुरोध पत्र को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इसके निर्माण को पूरा करने की बात कही है. डॉ लोईस ने कहा कि योजना विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से तत्काल एक प्रगति रिपोर्ट की मांग की गयी है. डॉ लोईस ने बताया कि वह चाहती है कि आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा दुमका में उपलब्ध हो ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए बाहर रेफर न करना पड़े. उल्लेखनीय है कि दुमका में अभी आग से जले हुए मरीजों की कोई इलाज की व्यवस्था नही है.
ऐसे मरीजों के लिए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने दो-दो बेड का बर्न यूनिट सदर अस्पताल में बनवाया था, लेकिन उचित देखरेख और चिकित्सीय सेवाओं के अभाव में यह बेकार हो चुका है. ऐसे में आगजनी के शिकार मरीजों को बोकारो रेफर करना पड़ता है. समय पर ईलाज नहीं मिल पाने की वजह से कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement