15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ????? ???? ??? ????? ???? ?? ????

बीडीओ से खाद्य सूची में सुधार करने की मांग * खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची में नाम नहीं रहने से ग्रामीणों ने किया हंगामाप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जविप्र के दुकानदार को उपलब्ध कराये गये त्रुटिपूर्ण सूची में सुधार करने की मांग बीडीओ अमित बेसरा से की […]

बीडीओ से खाद्य सूची में सुधार करने की मांग * खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची में नाम नहीं रहने से ग्रामीणों ने किया हंगामाप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जविप्र के दुकानदार को उपलब्ध कराये गये त्रुटिपूर्ण सूची में सुधार करने की मांग बीडीओ अमित बेसरा से की है. मांग को लेकर सोनाढाब पंचायत के बांसकांद्री गांव के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय मे हंगामा किया और आवेदन सौंपा. इस पर बीडीओ श्री बेसरा ने जविप्र के दुकानदार को उपलब्ध करायी गयी. सूची में सुधार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सभी लाभुकों को पंचायत सचिव के पास आवेदन जमा करने की बात कही. बांसकान्द्री गांव के मदन हांसदा, मोहन सोरेन, सुकुरमुनी हांसदा, सोकोल मुरमू, सुनीराम किस्कू समेत 69 लाभुकों ने प्रपत्र में आधार संख्या के साथ पारिवारिक सूची पंचायत सचिव परमेश्वर हांसदा के पास जमा कर दिया है. …………………………………फोटो 11 शिकारीपाड़ा 01बीडीओ को आवेदन सौंपते ग्रामीण………………………… डीलर पर लगाया कम अनाज देने का आरोपकाठीकुंड/जामा काठीकुंड प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानों में हो रही अनियमितता से कार्डधारियों में काफी आक्रोश का माहौल है. शुक्रवार को प्रखंड के तेलियाचक बाजार पंचायत के पीडीएस दुकानदार रमेश मंडल के दुकान में कार्डधारियों ने विभाग व दुकानदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्डधारियों का कहना था कि उक्त दुकानदार द्वारा प्रतिमाह सरकार द्वारा निर्धारित वजन से कम अनाज ग्रामीणों को दिया जा रहा है. कार्डधारी उषाबाला दासी, साधना देवी, मोहन पाल, सनातन पाल, उत्तम दे आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने कई बार अनाज नहीं भी मिलने की बात कही. इस बीच मुख्यमंत्री संवाद केंद्र में हुई शिकायत की जांच करने पहुंचे एमओ राजेश केरकेट्टा को भी कार्डधारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. एमओ ने कुछ के अमर्यादित आचरण के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने की भी बात कही है. जनता के आक्रोश से स्थानीय पुलिस की मदद से एमओ वहां से जा सके. ज्ञात हो की प्रखंड अंतर्गत कई ऐसे गरीबी रेखा से नीचे के लोग सरकार की इस अहम योजना से वंचित हो गये हैं. वहीं कई संपन्न लोग इसका लाभ उठा रहे है. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. इधर जामा प्रखंड के टेंगधोवा के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रॉबिन बास्की पर कम अनाज वितरण करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर सैकड़ों में संख्या में शुक्रवार को ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ विवेक कुमार सुमन को एक आवेदन सौंपा. इस पर बीडीओ श्री सुमन ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एमओ से मामले की जांच कर ग्रामीणों को सही मात्रा में चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में सोम सोरेन, रानी मरांडी, सुफल मुरमू, अजित हेंब्रम, झरिया हांसदा, शिवनंदन राणा, गुवाशल सोरेन, अशोक राणा, मंगल मुरमू, प्रधान मिलीधन हांसदा आदि शामिल हैं. …………………………फोटो11 काठीकुंड 01हंगामा करते ग्रामीण………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें