शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के अंबाजोड़ा गांव में एक पलाश के वृक्ष पर फंदे से झूलती एक 35 वर्षीय व्यक्ति की लाश बरामद की है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
मृतक पाटोसिमल गांव का रहने वाला था और फिलवक्त अंबाजोड़ा गांव में बाले टुडू के घर में किराये के घर में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था. पत्नी मनोदी हेंब्रम के मुताबिक शुक्रवार की रात वह बकझक कर घर से निकल गया था. उस वक्त वह नशे की हालत में था. सुबह लोगों ने पलाश के वृक्ष से उसकी झूलती लाश बरामद की.