25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भामस ने बीडीओ को सौंपा 12 सूत्री मांग पत्र

बासुकिनाथ : भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले शनिवार को जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिला महामंत्री विनोद राउत के नेतृत्व में मजदूरों ने मुख्यमंत्री के नाम बारह सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार को सौंपा. मजदूरों ने बताया कि सरकार ने ग्रामीण विकास व […]

बासुकिनाथ : भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले शनिवार को जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिला महामंत्री विनोद राउत के नेतृत्व में मजदूरों ने मुख्यमंत्री के नाम बारह सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार को सौंपा.

मजदूरों ने बताया कि सरकार ने ग्रामीण विकास व कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है फिर भी योजनाएं सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है और न ही उसका सही लाभ प्राप्त हो रहा है. योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हेतु श्रमिक संगठनों को क्रियान्वयन प्रक्रिया में भागीदार बनाया जाये, सभी गांवों में पेयजल मुहैया कराया जाये, पंचायत स्तर पर डॉक्टर व अस्पताल हो, बारहवीं तक की शिक्षा नि:शुल्क दिया जाये, ग्रामीण मजदूरों को भविष्य निधि, ग्रेच्युटी व पेंशन की व्यवस्था किया जाये, गरीबों को अविलंब बीपीएल कार्ड मुहैया कराया जाये, ग्रामीणों को राशन कार्ड दिया जाये, मनरेगा में संशोधन कर खेती के कामों से मजदूरों को जोड़ा जाये आदि मांगें मुख्य रूप से शामिल हैं.

ग्रामीण मजदूर गणोश ततवा, नकुल ततवा, बिजली देवी, सुमित्र देवी, विनोद ततवा, सुमिता देवी, पवन ततवा, भैरोलाल ततवा, दुलिया देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें