18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? . ???????? ???? ??? 602 ????? ????? ????????? ???? ???

परिणाम . जामताड़ा जिले में 602 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये- निर्विरोध चुने जाने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा- बेदाग राजनीति करने वालों को जनता ने दी जगह——————-प्रतिनिधि, जामताड़ा वर्तमान राजनीति में भले ही रुपयों का खेल हाेता हो, वोटों की राजनीति करने का आरोप लगता हो, लेकिन आज भी समाज में ऐसे […]

परिणाम . जामताड़ा जिले में 602 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये- निर्विरोध चुने जाने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा- बेदाग राजनीति करने वालों को जनता ने दी जगह——————-प्रतिनिधि, जामताड़ा वर्तमान राजनीति में भले ही रुपयों का खेल हाेता हो, वोटों की राजनीति करने का आरोप लगता हो, लेकिन आज भी समाज में ऐसे स्वच्छ छवि के नेता हैं जिन्हें जनता निर्विरोध चुनना पसंद करती है. पहले व दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में जामताड़ा के सभी परिणाम घोषित हो गये हैं. लेकिन निर्वाचन आयोग द्वारा जाे परिणाम के आंकड़े प्रस्तुत किये हैं वह चौंकाने वाले व समाज में लोकप्रिय नेताओं की पकड़ को बयां कर रही है. बता दें कि इस त्रिस्तरीय चुनाव में जामताड़ा में छह प्रखंडों के 118 पंचायतों में वार्ड सदस्यों के लिए कुल सीट 1449 हैं. इनमें से कुल 602 सीटों पर लोगों ने निर्विरोध अपने जनप्रतिनिधि को चुना है. इनता ही महिलाओं को सम्मान देने में जामताड़ा के लोग आगे रहे हैं. वार्ड सदस्य के चुनाव में 370 महिलाओं को निर्विरोध अपना जनप्रतिनिधि बनाया, जबकि इनमें से पुरुष की संख्या 232 है. वहीं पंचायत समिति सदस्य के 145 में दस प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये हैं. जामताड़ा के लोगों ने गांव की सरकार तय करने में जमकर अपना वोट भी दिया और जो छवि उनके मन को भाया उसे बिना किसी शिकवा शिकायत के नेता बना लिया. क्या कहते हैं आंकड़े (निर्विरोध चुने जाने वाले जनप्रतिनिधि)प्रखंड वार्ड सदस्य मुखिया पंसस जिला परिषद सदस्यनारायणपुर 156 2 5 00करमाटांड़ 103 00 01 00 फतेहपुर 70 00 01 00जामताड़ा 105 00 00 00नाला 121 00 03 00कुंडहित 47 00 00 00———————————————–नारायणपुर में आंकड़ा बराबरजामताड़ा जिले में निर्विरोध चुने जाने वाले वार्ड सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा 156 है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनाव के जरिये चुने गये वार्ड सदस्यों की संख्या 156 ही है. ऐसे में निर्विरोध व चुनाव के आंकड़े बराबर हैं. यहां वार्ड सदस्यों की कुल संख्या 326 थी. इनमें से 14 सीट आरक्षण में उलटफेर के कारण रिक्त रह गयी.आरक्षण के पेंच में 26 सीट रिक्तजामताड़ा जिले में वार्ड सदस्यों के कुल 26 सीट रिक्त रह गये. बताया जाता है कि इन सीटों पर आरक्षण में उलटफेर के कारण कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे ही नहीं. इन सीटों पर चुनाव के लिए अब चुनाव आयोग को थोड़ी माथा पच्ची करनी पड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें