17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ??? ??????????, ??? ????? ???? ????

वाहनों की गति अनियंत्रित, कोई देखने वाला नहीं आश्वासन के बाद भी नहीं लगे दुधानी में स्पीड ब्रेकरहर दिन हो रहे छोटे-मोटे हादसेनगर प्रतिनिधि, दुमकाशहर के व्यस्त मार्गों में स्पीड बेकर नहीं होने से दुर्घनाएं बढ़ती जा रही है. तकरीबन हर दिन छोटे-मोटे हादसे आये हाेते रहते हैं. आलम यह है कि नो इंट्री के […]

वाहनों की गति अनियंत्रित, कोई देखने वाला नहीं आश्वासन के बाद भी नहीं लगे दुधानी में स्पीड ब्रेकरहर दिन हो रहे छोटे-मोटे हादसेनगर प्रतिनिधि, दुमकाशहर के व्यस्त मार्गों में स्पीड बेकर नहीं होने से दुर्घनाएं बढ़ती जा रही है. तकरीबन हर दिन छोटे-मोटे हादसे आये हाेते रहते हैं. आलम यह है कि नो इंट्री के खुलते ही सड़कों पर ट्रकों की लंबी कतार लग जाती है. टावर चौक से लेकर डंगाल पाड़ा व डीसी चौक के पास तेजी से वाहन गुजरते हैं. इसमें ट्रकों की संख्या अधिक है. यह इलाका घनी आबादी का होने के कारण लोग दुर्घटना का आसानी से शिकार बन जाते हैं. उल्लेखनीय है कि दो-तीन पहले ही दुधानी के टॉवर चौक पर बजरंगबली मंदिर के पास एक बाइक पर सवार महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए थे. एक ट्रक उनकी बाइक को कुचलते हुए निकल भागा था. उसी दिन महारो में भी एक अन्य व्यक्ति को ट्रक कुचल दिया था. दूसरे दिन गिलानपाड़ा चौक पर एक बाइक सवार चपेट में आ गया था. इन दोनों ही हादसों के बाद सड़क जाम हुआ था और स्पीड ब्रेकर की मांग लोगों ने उठायी थी……………नो इंट्री खुलने ही व्यवस्था सुस्तसंवाददाता, दुमकादोपहर के वक्त जब नो इंट्री में ब्रेक दिया जाता है, उस वक्त न तो अक्सर दुधानी के टॉवर चौक में और न ही डीसी चौक में कोई ट्रैफिक व्यवस्था होती है. घंटे भर तक जब तेज गति में ट्रक गुजरते हैं, तो अपनी जान जोखिम में डाल कर लोग किसी तरह उन ट्रकों के बीच से अपनी दोपहिया-चौपहिया को निकालते हैं. ट्रैफिक पुलिस नहीं रहने से वाहनों की गति बेलगाम होती है. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में अक्सर हादसे होते रहते हैं. यही स्थिति शाम के वक्त नो इंट्री खुलते के वक्त दिखती है. हालांकि रात के वक्त जरूर गश्ती की गाड़िया इधर-उधर सड़क किनारे नजर आती है, जब रोड पर आमजनों की आवाजाही काफी कम रहती है……………….फोटो8 डीयूएम-05/06डीसी चौक में नो इंट्री खुलने के दौरान नहीं रहता ट्रैफिक पुलिस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें