18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की मौत, जवान की हालत नाजुक

दुमका : दुमका-रामगढ़-गोड्डा मार्ग में बुधुडीह गांव के पास एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की पत्नी की मौत हो गयी. जवान की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं बच्चे के हाथ में चोट है और हड्डी टूट गयी है. इस […]

दुमका : दुमका-रामगढ़-गोड्डा मार्ग में बुधुडीह गांव के पास एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान की पत्नी की मौत हो गयी. जवान की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं बच्चे के हाथ में चोट है और हड्डी टूट गयी है. इस दर्दनाक हादसे से उक्त महिला के मायके व ससुरालवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली के रहने वाले विश्वजीत खां अपनी पत्नी चंपा और दो साल के बेटे अभिषेक को साथ लेकर गोड्डा जिले के काठीबाड़ी स्थित अपने ससुराल जाने के लिए निकले थे. क्रम में यह हादसा हुआ
खरीदी थी नयी स्कूटी
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवान ने नयी नयी ही स्कूटी खरीदी थी. उसी स्कूटी पर बीवी बच्चों को लेकर वह जा रहे थे. तीखे मोड़ पर ट्रक की चपेट में आ जाने से बेटा अभिषेक दूर जा गिरा, जबकि चंपा और विश्वजीत के सिर में अंदरुनी चोट लगी. जिसमें उसकी पत्नी चंपा की मौत हो गयी.
मां-पिता की स्थिति देख स्तब्ध था बेटा
अपनी मां को हमेशा के लिए खो देने वाला दो साल का मासूम अभिषेक स्तब्ध था. उसके हाथ टूट गये थे. अनजान लोगों की गोद में वह था, पर सबको रोते बिलखते देख तथा चिरनिद्रा में सो चुकी अपनी मां की खामोशी से वह भी मौन था. बाद में घर के सदस्य पहुंचे. सदर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे हड्डी विशेषज्ञ के पास ले जाया गया.
मेदिनीपुर में है जवान की पोस्टिंग
विश्वजीत खां सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल में तैनात हैं. तीन साल पहले उसकी शादी चंपा से हुई थी. कहा जा रहा है कि विश्वजीत की पत्नी चंपा को किसी परीक्षा में शामिल होना था. इसी के लिए वह उसे पहुंचाने जा रहा था. विश्वजीत को बेहतर इलाज के लिए सिउड़ी ले जाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें