जिंदा मतदाता को वोटर लिस्ट में बताया मृतफोटोः 28 जाम 32,33,34प्रतिनिधि, नालात्रस्तिरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नर्विाचन कार्य छिटफुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस बार के चुनाव में एक मतदाता को चार बार मतपत्रों में अलग-अलग मतदान करना पड़ा. उसके बावजूद भी लोगों ने जमकर मतदान किया. क्षेत्र के उच्च विद्यालय नाला बूथ संख्या 132, बुथ संख्या 133, बुथ संख्या 332 में तथा चकनयापाड़ा बूथ संख्या 122, 123 आदि में दोपहर 12 बजे के पूर्व 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था. ज्ञात हो कि बांखेत बूथ संख्या 215 के क्रमांकन 161 के मतदाता ग्राम प्रधान सनत कुमार माजी अपने मतदान के अधिकार से वंचित हो गये. ग्राम प्रधान सनत कुमार माजी का कहना है कि वोटर लिस्ट में उनका नाम मृत घोषित किया गया है. उन्होंने इसकी जानकारी अंचलाधिकारी तथा बीडीओ को भी देने की बात कही. इस प्रकार कई मतदाता अपने वोट से वंचित हो गये. इस संबंध में चकनायापाड़ा के ग्राम प्रधान दयामय राउत ने कहा कि सूची में नाम चढ़ाने व सर्वे करने वाले सर्वेयर की लापरवाही के कारण ही इस प्रकार की त्रुटि पूर्ण सूची बनी है.
BREAKING NEWS
????? ?????? ?? ???? ????? ??? ????? ???
जिंदा मतदाता को वोटर लिस्ट में बताया मृतफोटोः 28 जाम 32,33,34प्रतिनिधि, नालात्रस्तिरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नर्विाचन कार्य छिटफुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस बार के चुनाव में एक मतदाता को चार बार मतपत्रों में अलग-अलग मतदान करना पड़ा. उसके बावजूद भी लोगों ने जमकर मतदान किया. क्षेत्र के उच्च विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement