दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी बुधवार को झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप कुलपति का घेराव करेंगे.
मंगलवार को हड़ताल में मौजूद विश्वविद्यालय एवं स्नातकोत्तर केंद्र के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाने का आह्वान किया. संघ के नेता अजरुन राम ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन हर हाल में जारी रखा जायेगा.