17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंसडीहा चौक पर हो ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था

हंसडीहा : हंसडीहा चौक में देवघर, गोड्डा, दुमका और भागलपुर-बांका की ओर से वाहन का प्रवेश होता है. लिहाजा यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. 7 नवंबर की रात में ही सिपाही की मौत टेलर की चपेट में आने से हो गयी थी, जबकि उसी टेलर को जब हंसडीहा थाना के सामने लगाया गया […]

हंसडीहा : हंसडीहा चौक में देवघर, गोड्डा, दुमका और भागलपुर-बांका की ओर से वाहन का प्रवेश होता है. लिहाजा यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. 7 नवंबर की रात में ही सिपाही की मौत टेलर की चपेट में आने से हो गयी थी, जबकि उसी टेलर को जब हंसडीहा थाना के सामने लगाया गया था, तब मंगलवार की रात उससे टकरा जाने से चोटिल हुए और फिर दूसरे ट्रक की चपेट में आ जाने से मोतीलाल मंडल की मौत हो गयी थी.
ऐसे में लोग हंसडीहा चौक में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उपाय करने के साथ-साथ सभी ओर स्पीड ब्रेकर बनवाने की भी मांग कर रहे हैं.
मृतक के परिजन को मिला मुआवजा
मंगलवार की रात हुए दुखद हादसे में जाल गंवाने वाले युवक मोतीलाल मंडल के परिजन को सरैयाहाट के अंचलाधिकारी जेरोम लकड़ा ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है. इस हादसे में मोतीलाल के रिश्तेदार संतोष मंडल एवं धनश्याम मंडल घायल हो गये थे. उन दोनों का भी इलाज कराया गया. मृतक के परिजन को इंदिरा आवास देने का भी आश्वासन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें