21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???… ??????????? ???????? ?? ???????? ?????? ?????

ओके… त्रुटिपूर्ण विज्ञापन का कर्मचारी करेंगे विरोध-झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक में लिया गया निर्णयप्रतिनिधि जामताड़ाझारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सावित्री मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चिकित्सा संघ के जिला सचिव अरविंद प्रसाद, शैलेश कुमार, जिला में पदस्थापित सभी एनआरएचएम के तहत कार्यरत जीएनएम, लैब […]

ओके… त्रुटिपूर्ण विज्ञापन का कर्मचारी करेंगे विरोध-झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक में लिया गया निर्णयप्रतिनिधि जामताड़ाझारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सावित्री मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चिकित्सा संघ के जिला सचिव अरविंद प्रसाद, शैलेश कुमार, जिला में पदस्थापित सभी एनआरएचएम के तहत कार्यरत जीएनएम, लैब टेकनीशियन एवं फार्मासिस्ट उपस्थित थे. अरविंद प्रसाद ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग रांची द्वारा संयुक्त पारामेडिकल स्टाफ प्रतियोगिता परीक्षा 2015 के लिए प्रकाशित विज्ञापन संख्या 10/2015 पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन त्रुटिपूर्ण होने के साथ-साथ वर्तमान में कार्यरत एनआरएचएम कर्मियों के साथ धोखा है. इस विज्ञापन का विरोध होना चाहिए. इसमें एक्सरे तकनीशियन एवं अन्य पदों का भी विज्ञापन आना चाहिए. साथ ही पदों के विरूद्ध वर्तमान में कार्यरत सभी कर्मियों का समायोजन होना चाहिए नहीं तो व्यापक स्तर पर विरोध किया जायेगा. बैठक में उपस्थित अनिता कुमारी, ललिता कुमारी, पुष्पा हांसदा, मंटु दास, विजय कुमार, बबलु कुमार, शैलेश कुमार एवं अन्य ने भी इस विज्ञापन का विरोध किया एवं विज्ञापन को रदद कराने के लिए उच्च न्यायालय झारखंड रांची में याचिका दायर करने का निर्णय लिया. बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सावित्री मरांडी, सचिव मंटु दास, कोषाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा चुने गये. इस अवसर पर शर्मिला कुमारी, गौतम कुमार, अजय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें