कुमिरखाला गांव में 250 वर्षों से हो रही कालीपूजा रक्त दिये मायेर पूजा बांगला जातरा का होगा आयोजन एक ही वंशज के लोग करते आ रहे पूजाप्रतिनिधि, रानीश्वरमयुराक्षी व सिद्वेश्वरी नदी के बीच बसे कुमिरखाला गांव में काली पूजा की तैयारी जोरों पर है और इसे अंतिम रूप प्रदान करने में ग्रामीण जुट गये हैं. पौराणिक कथा के अनुसार यहां 250 वर्षों से भी ज्यादा समय से कालीपूजा का आयोजन किया जा रहा है. गांव के ईशान सिंह, निमाई सिंह व भोलानाथ सिंह के वंशज को गांव में कालीपूजा करने का सपने में आदेश प्राप्त हुआ था. इसके बाद से ही गांव में काली पूजा का आरंभ हो गया है. शुरुआती दौर में यहां बेदी स्थापित कर पूजा शुरू की गयी थी. बाद में हेतमपुर के राजा के निर्देश पर यहां भक्ति सिंह व ज्योतिश्वर सिंह द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाने लगी. 250 वर्ष पहले यह ईलाका बंगाल राज्य के अधीन था, उस समय हेतमपुर स्टेट के राजा के अधीन शासन था. राजा को पता चला कि कुमिरखाला गांव में बेदी स्थापित कर काली पूजा की जाती है. उसी समय राजा ने गांव में प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने का आदेश दिया था और आज भी गांव में ईशान सिंह के वंशज काली पूजा करते आ रहे हैं. यहां पूजा का आयोजन सिंह परिवार के लोग ही करते हैं. अवसर पर सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. कुमिरखाला में काली पूजा ही यहां का मुख्य पूजा है, यही वजह है कि साल भर बाहर रहनेवाले लोग काली पूजा के समय गांव जरूर पहुंचते हैं. यहां बलि प्रथा से पूजा होती है. मान्यता है कि कुमिरखाला के इस मां काली मंदिर में जो भी मन्नत मांगते हैं वह पूरी होती है. इस पूजा में यहां सभी जाति संप्रदाय के लोग शामिल होते हैं. गांव के विमान सिंह ने बताया कि मां काली की कृपा से गांव के सभी कुशल मंगल हैं. गांव के विमान सिंह ने बताया कि इस बार कालीपूजा के दूसरे दिन बांगला जातरा रक्त दिये मायेर पूजा का मंचन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
????????? ???? ??? 250 ?????? ?? ?? ??? ????????
कुमिरखाला गांव में 250 वर्षों से हो रही कालीपूजा रक्त दिये मायेर पूजा बांगला जातरा का होगा आयोजन एक ही वंशज के लोग करते आ रहे पूजाप्रतिनिधि, रानीश्वरमयुराक्षी व सिद्वेश्वरी नदी के बीच बसे कुमिरखाला गांव में काली पूजा की तैयारी जोरों पर है और इसे अंतिम रूप प्रदान करने में ग्रामीण जुट गये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement