Advertisement
घटनास्थल से 50 बोरा मैदा ले भागे लोग
लूटे गये 50 पैकेट में से आठ बोरा मैदा को पुलिस ने किया बरामद ट्रक पर लदे थे 350 बोरे रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के भागलपुर-दुमका सड़क मार्ग के अमरपुर पुलिया के पास बुधवार को दो ट्रकों की टक्कर हो गई. जिसमें मैदा से लदे एक ट्रक के सारे मैदे बिखर गये. अमरपुर पुलिस के […]
लूटे गये 50 पैकेट में से आठ बोरा मैदा को पुलिस ने किया बरामद
ट्रक पर लदे थे 350 बोरे
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के भागलपुर-दुमका सड़क मार्ग के अमरपुर पुलिया के पास बुधवार को दो ट्रकों की टक्कर हो गई. जिसमें मैदा से लदे एक ट्रक के सारे मैदे बिखर गये. अमरपुर पुलिस के पास पहले से ब्रेक डाउन ट्रक (एन 22 के 9594) हंसडीहा से दुमका की ओर जा रहा था तभी भागलपुर से दुमका आ रहे टाटा डंपर ने पीछे से ठोकर मार दी.
इससे मैदों के पैकेट सड़क पर गिर गये. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और वे लोग मैदा लेकर भागने लगे. सड़क दुर्घटना की खबर पाकर रामगढ़ थाना प्रभारी रामचरित्र पाल मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. इसके बाद चौकीदार के बयान पर थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल से आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित लकड़ाटांड़ पहुंचे और वहां सिकंदर राय, लखनराय, सुमेश राय, अजित राय, तरूण राय, विजा राय व हिसाबी राय के घर से एक-एक बोरा मैदा बरामद किया.
जबकि उक्त ट्रक में लगभग 350 पैकेट मैदा लदा था, जो भागलपुर से सैंथिया जा रहा था. मैदा लगे ट्रक चालक के अनुसार लोगों द्वारा 50 बोरा मैदा ले जाया गया है. थाना प्रभारी श्री पाल ने बताया कि 50 पैकेट के लूटपाट में आठ पैकेट ही बरामद किया गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement