समारोहपूर्वक मनी पीओ बोडिंग की 150वीं जयंती प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ामोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल परिसर में पीओ बोडिंग की 150वीं जयंती समारोह आयोजित कर मनायी गयी. समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि एनइएलसी के शिबलाल सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोदिनी हांसदा ने पीओ बोडिंग के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ डॉ हांसदा ने पीओ बोडिंग की जीवनी व उनके कार्यों को विस्तार रूप से बताया और कहा कि आलसिन बोडिंग व ब्रिटिश एमेली के ये एकमात्र संतान थे. पीओ बोडिंग का जन्म 2 नवंबर 1865 को नार्वे में हुआ था, जो बचपन से ही मिशनरी के कार्यो में अभिरुचि रखते थे. उन्होंने कहा कि पीओ बोडिंग 25 वर्ष की अवस्था में 16 जनवरी 1890 को बेनागड़िया ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए आये थे और इस क्रम में उन्होंने महसूस किया की भाषा को जाने बिना धर्म का प्रचार का काम नहीं किया जा सकता है. तब उन्होंने 1891 में संताली भाषा की जानकारी प्राप्त की और नार्वे के कालरा नार्थेन के साथ बेनागडिया में शादी की. संताली भाषा के अध्ययन व धर्म प्रचार के क्रम में 26 अप्रैल 1892 को मोहुलपहाड़ी उनकी पहली पत्नी की मौत हो गयी. 1893 में सारा इन्गैय के साथ दूसरी शादी की और 1903 में संताली भाषा में नये नियम बाइबिल तथा 1908 में पुराने नियम बाइबिल का अनुवाद किया. 1903 से 25 वर्षो के अथक प्रयास के बाद संताली भाषा का 45 हजार से अधिक प्रविष्टियों का शब्दकोष तैयार किया, जिसमें संताली जीवन, आस्था व संस्कृति से संबंधित सूचनाएं संकलित थी. 1922 में संताली ग्रामर का प्रकाशन कराया तथा तीसरी शादी डॉ ख्रिस्तिन लार्सेन के साथ की. पीओ बोडिंग का देहांत 25 सितंबर 1938 को नार्वे में हो गया. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ मंजुला टुडू ने किया. मौके पर डॉ जे किस्कू, डॉ एस अवाले , डॉ प्रदीप सोरेन, बजल मुमरू, डॉ पीएस सोरेन, मथियास हांसदा, ऐलीजाबेथ टुडू, फिरोज हेंब्रम, माशेलियास हांसदा आदि मौजूद थे………………………फोटो 02 शिकारीपाड़ा 1, 2, 3 व 4 1. पीओ बोडिंग के चित्र पर माल्यार्पण करते अतिथि.2. गीत प्रस्तुत करती महिलएं3. कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि 4.कार्यक्रम में उपस्थित लोग.
BREAKING NEWS
???????????? ??? ??? ?????? ?? 150??? ?????
समारोहपूर्वक मनी पीओ बोडिंग की 150वीं जयंती प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ामोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल परिसर में पीओ बोडिंग की 150वीं जयंती समारोह आयोजित कर मनायी गयी. समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि एनइएलसी के शिबलाल सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोदिनी हांसदा ने पीओ बोडिंग के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement