गोपीकांदर : गोपीकांदर थाना क्षेत्र में दुमका–पाकुड़ मार्ग पर एसबीआइ कुश्चिरा के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उच्चके 20 हजार रुपये नकद, वोटर आइडी, एटीएम व अन्य कागजात चुरा ले गये. यह मोटरसाइकिल उज्ज्वल भगत की थी.
श्री भगत बैंक में रुपया जमा कराने गये थे और अपनी मोटरसाइकिल बाहर खड़ी कर दी थी. उन्होंने बताया कि वनांचल ग्रामीण बैंक की अमड़ापाड़ा शाखा से उन्होंने 50 हजार रुपये की निकासी की थी. इसमें से 20 हजार रुपये उन्होंने डिक्की में रख लिया था, जबकि शेष 30 हजार रुपये वे जेब में रखे हुए थे.
एसबीआइ कुश्चिरा में वे जब पैसा जमा कराने पहुंचे और फिर पैसा जमाकर बाहर निकले, तो डिक्की टूटी पायी. थाना प्रभार बैजू बड़ाइक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उच्चकों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.