तालाब में गंदगी का अंबार, साल में एक बार होती है सफाई फोटो : 01 जाम 12 रेलपार के बडी तालाब में पसरा गंदगी, 13,14,15,16,17 प्रतिक्रिया देते लोग प्रतिनिधि, मिहिजाम नगर हो या ग्रामीण इलाका तालाब का लोगों के जीवन में काफी महत्व है. बात चाहें रोजाना के दैनिक कार्यों की रहे या धार्मिक कार्य. तालाब आदमी के जीवन को प्रभावित करता है, लेकिन इसके रख-रखाव में उदासीनता बरते जाने से तालाबों की दशा दिनों-दिन खराब होती जा रही है. जल्द ही लोक आस्था का महापर्व छठ प्रारंभ होने को है लेकिन तालाबों की सफाई को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है. मिहिजाम नगर क्षेत्र में आठ की संख्या में तालाब मौजूद है जिनका उपयोग दैनिक कार्यों के अलावे पर्व त्योहार, शादी ब्याह एवं श्राद्ध कर्म के लिए किया जाता है. इनमें ज्यादातर तालाब की हालात खराब है. तालाब का पानी दूषित हो गया है. कचरे एवं गंदगी के कारण यह उपयोग के लायक नहीं है. इसके उपयोग से कई प्रकार के चर्म रोग एवं बीमारियां हो सकती है. किशोरी तालाब का पानी तो दूषित होकर हरे रंग में तब्दील हो गया है. वर्ष में एक बार होती है सफाई शहर में मौजद तालाबों की साफ-सफाई वर्ष में केवल एक बार छठ पर्व के मौके पर की जाती है. नगर पंचायत छठ पूजा समितियों के मार्फत इन तालाबों की सफाई करवाती है. इसके बाद तालाबों की सफाई पर किसी का ध्यान नहीं जाता. न तो पूजा समिति और न ही नगर पंचायत या वार्ड पार्षद ही इसमें रुचि रखती है. रेलपार के बड़ी तालाब छठ पूजा समिति के सदस्य रंजु प्रसाद का इस बाबत कहना है कि जितनी राशि नगर परिषद तालाब सफाई के लिए उपलब्ध कराती है. उससे कार्य पूरा नहीं हो पाता है बाकी बचे कार्य लोगों से चंदे से पूरा किया जाता है. कहते हैं स्थानीय लोगजल के दूसरे साधन नहीं रहने के कारण तालाब से ही नहाने एवं कपड़े धोने का काम होता है, लेकिन नगर परिषद तालाब की सफाई साल में एक बार पूजा के अवसर पर कराती है. इसकी नियमित सफाई होना चाहिए.- मीना देवीबड़ी तालाब में छठ व्रतियों के लिए सीमेंट से बने घाट का निर्माण करा देना चाहिए ताकि लोगों को पूजा करने में सहूलियत हो सके.- गुड़िया देवी तालाब को गंदगी से बचना आवश्यक है. लोगों के रोजना उपयोग के इस साधन पर कोई ध्यान नहीं देता है.- मो कासिम साल में कम से कम चार बार तालाबों की सफाई करवाना चाहिए. प्रशासन के अलावे वार्ड पार्षद एवं राजनीति से जुड़े लोगों को भी इस पर पहल करना चाहिए. -संतोष साव कहती हैं नगर परिषद अध्यक्षनगर परिषद अध्यक्ष जयश्री देवी का मामले में कहना है कि छठ पर्व के मौके पर तालाबों की समुचित सफाई करायी जाती है. इस बार भी सफाई होगी. इसके लिए कार्य योजना बनायी जा रही है.
BREAKING NEWS
????? ??? ????? ?? ?????, ??? ??? ?? ??? ???? ?? ????
तालाब में गंदगी का अंबार, साल में एक बार होती है सफाई फोटो : 01 जाम 12 रेलपार के बडी तालाब में पसरा गंदगी, 13,14,15,16,17 प्रतिक्रिया देते लोग प्रतिनिधि, मिहिजाम नगर हो या ग्रामीण इलाका तालाब का लोगों के जीवन में काफी महत्व है. बात चाहें रोजाना के दैनिक कार्यों की रहे या धार्मिक कार्य. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement