शहर के सुभाष चौक पर डिवाइडर लगाफोटो : 01 जाम 01 डिवाईडर लगवाते सरजेट मेजर,02,03,04,05,06, प्रतिक्रिया देते शहर के लोगनगर प्रतिनिधि, जामताड़ा शहर के लोगों की सबसे बड़ी परेशानी का करण आये दिन जाम लगना था. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर जाम लगने के कारण हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. रोज शहर के लोगों को जाम के करण ऑफिस, स्कूल सहित अन्य संस्थानों में पहुंचने में काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब लोगों को जाम से निजात मिल जायेगा. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए शहर के सुभाष चौक में डिवाइडर लगवाने का काम किया है. सुभाष चौक एवं ओवर ब्रिज के दूसरी तरफ डिवाइडर लगाया गया है. ताकि जाम की स्थिति ना बने. वहीं नियम की अनदेखी ना करें कोई उसके लिये ब्रिज और सुभाष चौक के पास पुलिस के जवान को नियुक्त किया गया है. रविवार को सार्जेंट मेजर आनंद राज खालको द्वारा शहर के मुख्य चौक सुभाष चौक के पास डिवाइडर लगाया गया. पुलिस अधीक्षक की इस पहल से शहर के लोगों में काफी खुशी है. लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस कदर व्यक्त की है. जाम के कारण आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन डिवाइडर लग जाने से आम लोगों को जाम से निजात मिलेगी.- बबीता झाशहर कई पुलिस अधीक्षक आये और चले गये लेकिन किसी ने शहर की समस्या के बारे में ध्यान नहीं दिया. लेकिन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शहर के लोगों की समस्या पर ध्यान भी दिया और उसका समाधान भी किया. इसलिये लिए विभाग को बधाई.- सोमनाथ सिंह सुभाष चौक से लेकर बैंक तक रोज जाम की स्थिति बनी रहती थी. जिस कारण स्कूल बस जाम में फंस जाया करती थी. लेकिन डिवाइडर लग जाने के कारण अब स्कूल के बच्चे सही समय पर अपने घर और स्कूल पहुंच पायेंगे. – जीएन खान
BREAKING NEWS
??? ?? ????? ??? ?? ??????? ???
शहर के सुभाष चौक पर डिवाइडर लगाफोटो : 01 जाम 01 डिवाईडर लगवाते सरजेट मेजर,02,03,04,05,06, प्रतिक्रिया देते शहर के लोगनगर प्रतिनिधि, जामताड़ा शहर के लोगों की सबसे बड़ी परेशानी का करण आये दिन जाम लगना था. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर जाम लगने के कारण हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. रोज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement