ओके… सही मार्गदर्शन से बच्चे पहुंच सकते हैं किसी भी उंचाई परस्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शनफोटो: 29 जाम 11 दीप प्रज्वलित करते डीसी व विधायक, 12 नृत्य करती छात्रा, 13 स्वागत गीत गाती छात्रा नगर प्रतिनिधि जामताड़ास्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर गुरूवार को जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ इरफान अंसारी एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में निजी एवं सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उपस्थित छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, संगीत एवं विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किया. मौके पर उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे छात्रा-छात्राओ में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस जरूरत है उसे उचित स्थान प्रदान करने की. कहा कि अगर बच्चों को सही मार्गदर्शन दिया जाय तो हमारे बच्चे किसी भी उंचाई पर पहुंच सकते हैं. विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के माध्यम से चुनिंदे छात्र-छात्राओं को स्थापना दिवस के अवसर कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. कहा कि छात्र-छात्राओं को किसी भी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश, परियोजना पदाधिकारी मोतीउर रहमान, संदीप कुमार, रानी झा सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित थे.
???… ??? ?????????? ?? ????? ????? ???? ??? ???? ?? ????? ??
ओके… सही मार्गदर्शन से बच्चे पहुंच सकते हैं किसी भी उंचाई परस्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शनफोटो: 29 जाम 11 दीप प्रज्वलित करते डीसी व विधायक, 12 नृत्य करती छात्रा, 13 स्वागत गीत गाती छात्रा नगर प्रतिनिधि जामताड़ास्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement