विज्ञान कांग्रेस के लिए छह छात्र चयनित
दुमका : 21 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2013 जिलास्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला का आयोजन साइंस फोर सोसायटी दुमका एवं मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा प्लस टू गल्र्स हाई स्कूल दुमका में आयोजित किया गया.
55 प्रतिभागी छात्र–छात्राओं ने इस वर्ष का विषय ‘ऊर्जा : संभावनायें, संवर्धन व संरक्षण’ तथा इसके उप विषय ‘ऊर्जा संसाधन, ऊर्जा प्रणाली, ऊर्जा और समाज, ऊर्जा और पर्यावरण, ऊर्जा प्रबंधन व संरक्षण, ऊर्जा योजना एवं मॉडलिंग’ से संबंधित अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया.
उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर छह प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला के लिए निर्णायक मंडली द्वारा चयनित किया गया. इनमें प्लस टू नेशनल हाई स्कूल के आदित्य कुमार, उच्च विद्यालय नोनीहाट के आशीष रंजन, उच्च विद्यालय रानीबहाल के संदीप सेन, उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा की प्रियंका कुमारी, जिला स्कूल दुमका के आदित्य कुमार सिन्हा एवं बुनियादी विद्यालस रसिकपुर के अजय कुमार लायक शामिल हैं. यह सभी 30 अक्तूबर से 1 नवंबर तक संत जेवियर स्कूल बोकारो में आयोजित राज्यस्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला में भाग लेंगे.
डीइओ ने छात्रों के प्रयासों को सराहा
कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी देवीशल हांसदा ने बाल विज्ञानियों की प्रतिभा को सराहा तथा उन्हें प्रोत्साहित किया. श्री हांसदा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बचें में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है और कुछ खोजने की प्रवृत्ति विकसित होती है.
निर्णायक मंडली में यह सभी थे मौजूद
निर्णायक मंडली के सदस्य के तौर पर डॉ यूसी झा, डॉ एनपी साह, डॉ संजय कुमार सिन्हा, राजीव कुमार मिश्र, दिलीप जायसवाल, महेश कुमार, जवाहर लाल, पूर्णेंदु मंडल, कंचना कंचन, नीतू भारती आदि मौजूद थे.
सफल आयोजन में सोसायटी के सचिव डॉ शंकर पंजियारा, जिला समन्वयक शिशिर कुमार घोष, महेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, ब्रज किशोर मंडल, श्याम सुंदर दास, सनातन सोरेन आदि ने अहम भूमिका निभायी.