Advertisement
दुमका में भाषण बिहार पर टारगेट
दुमका से मुख्य संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड की उपराजधानी दुमका में जो भाषण दिया, इसमें उन्होंने एक तीर से कई शिकार किये. पूरा भाषण गरीबों पर फोकस रहा. भाषण वे जरूर दुमका में दे रहे थे, लेकिन उनका टारगेट बिहार चुनाव था. संताल परगना और झारखंड की तरह बिहार में गरीब लोग महाजनी […]
दुमका से मुख्य संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड की उपराजधानी दुमका में जो भाषण दिया, इसमें उन्होंने एक तीर से कई शिकार किये. पूरा भाषण गरीबों पर फोकस रहा. भाषण वे जरूर दुमका में दे रहे थे, लेकिन उनका टारगेट बिहार चुनाव था. संताल परगना और झारखंड की तरह बिहार में गरीब लोग महाजनी और जमींदारी प्रथा से त्रस्त हैं. लिहाजा केंद्र की इस योजना से बिहार की गरीब जनता को भी लाभ मिलेगा. यही कारण है कि बिहार में इस योजना के अलावा बीपीएल परिवारोंं को एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त में देने की घोषणा का असर बिहार में भी देखा जायेगा.
बिहार में चुनाव है. ऐसे में प्रधानमंत्री ने दुमका के कार्यकम झारखंड के गरीब व आदिवासियों को बेहतर संदेश देने कोशिश की है. उन्होंने मुख्य फोकस महाजनी के चंगुल से मुक्त करने के लिए किसानों को एकजुट होने की बात कही.
झामुमो के मुद्दे को भुनाने की कोशिश
इसके अलावा झारखंड की एक बड़ी पार्टी जो महाजनी प्रथा के खिलाफ लड़ने की बात करती है, इसको मुद्दा बनाकर अपना वोट बैंक वर्षों से बनाये हुए है, उनके इस मुद्दे को ही मोदी ने गायब करने की कोशिश की है.
क्योंकि पीएम व झारखंड सरकार ने संताल परगना से इस योजना की लांचिंग करके झामुमो को मुद्दाविहीन बनाने का काम किया है. अब गरीबों व आदिवासियों को मुद्रा योजना का लाभ देकर व उन्हें मुफ्त में गैस कनेक्शन देकर नया संदेश दिया है.
विपक्षी दलों को बनाया निशाना
पीएम ने बिहार चुनाव को टारगेट में रखकर देश पर राज करने वाली पार्टी पर करारा प्रहार किया. इससे साफ है कि मोदी ने झारखंड और बिहार में अपने विरोधियों के बीच साफ संदेश दे दिया है कि गरीबों के हिमायती आप नहीं हम हैं. क्योंकि यदि आप गरीबों के हिमायती होते तो 60 सालों तक गरीबों की याद क्यों नहीं आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement