11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 27 प्रतिशत लोगों के पास ही रसोई गैस : धर्मेंद्र प्रधान

दुमका : केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि झारखंड में अब तक महज 27 प्रतिशत ही परिवार ऐसे हैं, जिनके पास एलपीजी रसोई गैस के कनेक्शन हैं, शेष अब तक लकड़ी या कोयला पर ही आश्रित हैं. धुंए से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा हैं. प्रधानमंत्री द्वारा मुद्रा योजना के […]

दुमका : केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि झारखंड में अब तक महज 27 प्रतिशत ही परिवार ऐसे हैं, जिनके पास एलपीजी रसोई गैस के कनेक्शन हैं, शेष अब तक लकड़ी या कोयला पर ही आश्रित हैं. धुंए से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा हैं. प्रधानमंत्री द्वारा मुद्रा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के बाबत दुमका पहुंचे श्री प्रधान ने कहा कि झारखंड का यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से बेहद ही कम है. बीपीएल परिवारों को यहां की सरकार ने मुफ्त में कनेक्शन देने का ऐलान किया है.
पीएम की अपील का असर
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपन्न लोगों से अपील की थी कि जो अपने घर की रसोई अपने बदौलत चला पाने में सक्षम हैं, वे सब्सिडी का त्याग करें. पीएम की अपील पर 35 लाख लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ी है.
उस वक्त पीएम ने कहा था कि इस सब्सिडी के एक भी पैसे को वे सरकारी खजाने में नहीं रखेंगे. आज उसका लाभ हम बीपीएल परिवारों तक पहुंचा रहे हैं. 1600 रुपये का हम उन्हें अनुदान दे रहे हैं. लेकिन झारखंड की सरकार ने अपना हाथ भी आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास से हम अगले तीन साल में एलपीजी से 75 प्रतिशत घरों को आच्छादित कर पाने में सफल होंगे.
पीएम के हाथों भी मिलेगा कनेक्शन
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंच से बीपीएल लाभुकों को रसोई गैस का कनेक्शन प्रदान करेंगे. मंच से ऐसे तीन बीपीएल लाभुकों को बीपीएल का कनेक्शन प्रदान किया जायेगा.
धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें