दुमका–रामपुरहाट मार्ग पर हुई दुर्घटना
शिकारीपाड़ा : दुमका जिले में दो अलग–अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास दुमका–रामपुरहाट मार्ग में हुई, जहां देर शाम तेज गति से आ रहे डंपर ने 60 साल के वृद्ध की जान ले ली.
मृतक सबराती मियां मनकाडीह गांव का रहने वाला था. बरमसिया हाट से वह साइकिल से ही अपने घर जा रहा था. इसी दौरान बरमसिया चौक में आसनबनी की ओर से आते एक डंपर ने उसे धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही.