aखुशबू प्रकरण . झामुमो ने पीएम व सीएम का फूंका पुतला, कहा:
Advertisement
शर्म करे केंद्र व राज्य सरकार
aखुशबू प्रकरण . झामुमो ने पीएम व सीएम का फूंका पुतला, कहा: सरकार काम कम बातें ज्यादा करती है : झामुमो दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा की नगर समिति ने कहा है कि खुशबू के आत्महत्या जैसी इस घटना पर केंद्र व राज्य सरकार को शर्म करना चाहिए, जो स्वच्छता के मामले में बड़ी-बड़ी बातें […]
सरकार काम कम बातें ज्यादा करती है : झामुमो
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा की नगर समिति ने कहा है कि खुशबू के आत्महत्या जैसी इस घटना पर केंद्र व राज्य सरकार को शर्म करना चाहिए, जो स्वच्छता के मामले में बड़ी-बड़ी बातें और बड़े-बड़े वायदे करती है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशबू आत्महत्या प्रकरण में रविवार को सिदो कान्हू चौक से जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा टीन बाजार चौक पहुंच कर पीएम नरेंद्र मोदी और झारखंड के सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया. झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय बनवाने का काम कर रही है, लेकिन यह मिशन किस तरह का काम कर रही है, यह खुशबू की आत्महत्या से साबित हो गया. उन्होंने बताया कि पूरी योजना खोखली है.
गर अध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि पिछले साल 2014 में तत्कालीन विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक निधि से दुधानी पंचायत में शौचालय के अभाव को ध्यान में रखकर दो स्थानों पर 3.75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सुलभ शौचालय योजना की स्वीकृति दी थी. एक योजना बनी, लेकिन दूसरी योजना जो कि उसी मुहल्ले में बनना था, जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण नहीं बन सका. उन्होंने कहा कि इस मामले में दुर्भावना से वर्तमान जनप्रतिनिधि ग्रसित है. श्री यादव ने खुशबू के परिजनों को आर्थिक मदद करने की मांग की है. पुतला दहन व प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में जिला सचिव शिव कुमार बास्की, कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार, केंद्रीय समिति के सदस्य सुशील दूबे, इंदु चौबे, पंचायत अध्यक्ष मो शमशेर, रामचंद्र मंडल, हैदर अली, रामकृष्ण हेंब्रम, बैजनाथ यादव, मो कैश, मो कलाम, प्रभात ठाकुर, बालकृष्ण मिश्र, राजकुमार मंडल, इमानुएल सोरेन, दिलीप बेसरा, सोबान, नंदु साह, प्रदीप साह, रंजीत साह, राजू सिंह, मनोज रजक, विक्की सिंह, मो फारुक, स्वीटी देवी, डबलू, रामविलास सिंह आदि मौजूद थे.
शुद्ध पेयजल भी खशबू के परिजन को नसीब नहीं
दुमका. शौचालय घर में नहीं बन पाने तथा खुले में शौच की शर्मिदगी को लेकर आत्महत्या करने वाली खुशबू के परिजनों से मिलने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह की अगुआई में एक शिष्टमंडल रविवार को शास्त्रीनगर उनके घर पहुंचा.
खुशबू के माता-पिता की व्यथा सुनकर विह्वल हुए कांग्रेसियों ने घटना को काफी दुभाग्र्यपूर्ण बताया. जिला कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि कॉलेज छात्र खुशबू ने मौत को भी गले लगाकर पूरे देश में स्वच्छता का जो संदेश दिया है, उस संदेश और उसकी मौत को यूं ही जाया होने नहीं दिया जायेगा. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि खुशबू की मौत ने दुमका ही नहीं पूरे देश की जनता को उद्धेलित कर दिया है.
उन्होंने बताया कि खुशबू के परिजनों को कुएं का दूषित जल पीना पड़ रहा है. सड़क का सारा पानी इसी कुएं में जाता है, जिससे कुआ दूषित हो गया है. पानी का रंग हरा हो चुका है. उन्होंने जनता को शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, खुशबू के परिजनो को दस लाख का मुआवजा प्रदान करने तथा शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ी पर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. श्री सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण में कांग्रेसी 8 जुलाई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव महेश राम चंद्रवंशी, शमशाद अंसारी, जामा के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार साह, युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, अरबिंद कुमार, भगवान दास, छवि बागची आदि मौजूद थे.
दुमका के एएन कॉलेज में बीए पार्ट-1 में पढ़नेवाली खुशबू शौच के लिए खुले में जाना पसंद नहीं करती थी और इसलिए वह कई बार शौच के लिए अपनी नानी के घर चली जाया करती थी. उसकी नानी का घर गोशाला रोड में है जो पास में ही स्थित है और वह बचपन से लेकर 2010 तक वहीं रही है. घटना के दिन सुबह के लगभग आठ बजे वह अपनी नानी के घर से वापस अपने घर आयी. भाई को रुपये देकर नागपूजा के लिए पाठा खरीदने हटिया भेजा और आंगन में स्थित कुएं के किनारे बर्तन मांजने बैठ गयी. इसी दौरान उसकी मां खुले में शौच के लिए चली गयी.
आधा बर्तन मांजने के बाद खुशबू ने हाथ धो लिया और घर के अंदर जाकर दरवाजे को अंदर से बंद करने के बाद घर में पड़ी पतली सी नाइलन की रस्सी खोजी और एस्बेस्टर के छत पर लगे बांस में रस्सी बांधकर फांसी पर लटक गयी. जब उसकी मां लौटी तो काफी आवाज देने पर भी खुशबू ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ने पर उसकी लाश फांसी से झूलती पायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement