Advertisement
पथरिया में लाखों की लागत से निर्माणाधीन पुल ध्वस्त
दुमका : दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के बरहैत पंचायत के पथरिया-चिहुटिया के बीच बन रहा पुल बीते शाम ध्वस्त हो गया. इस पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में था. ढलाई के सारे काम पूरे हो गये थे. केवल अंतिम स्पैन के हिस्से में सेंटरिंग खोला जाना तथा प्लास्टर कर रंगने का काम बचा […]
दुमका : दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड के बरहैत पंचायत के पथरिया-चिहुटिया के बीच बन रहा पुल बीते शाम ध्वस्त हो गया. इस पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में था. ढलाई के सारे काम पूरे हो गये थे.
केवल अंतिम स्पैन के हिस्से में सेंटरिंग खोला जाना तथा प्लास्टर कर रंगने का काम बचा था. कल शनिवार को दिन भर हुई झमाझम बारिश के बाद शाम के वक्त जब धोबेय नदी में उफान आया तो पुल के एक ओर का एप्रोच स्लैब नदी में धंस गया और उससे जुड़े पुल का स्लैब भी गिर गया.
तीन स्पैन वाले इस पुल के ध्वस्त हो जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ही सवाल खड़े होने लगे हैं. ग्रामीणों ने इस पुल के निर्माण की गुणवत्ता से संबंधित उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इसी नदी पर पास में ही बनाये गये दूसरे पुल की भी स्थिति अच्छी नहीं है. उक्त पुल का गार्डवाल भी पहली बारिश में बह गया, जबकि बीच में पुल के धंसे रहने से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. लोग सशंकित हैं कि कहीं यह पुल भी आने वाले समय में ध्वस्त न हो जाय.
साई शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी करवा रही रोड का काम
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पथरिया रोड से चिहुटिया तक पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. 4.121 किमी लंबे इस पथ का कार्य एनबीसीसी लिमिटेड द्वारा निष्पादित किया जाना है, जिसे संवेदक एजेंसी साई शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड बनवा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement