दुमका : समेकित कृषि प्रणाली विषय पर आत्मा परियोजना दुमका द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के मालभंडारो पंचायत के चीरुडीह गांव में किया गया. इसमें परियोजना के तकनीकी सहायक निर्मल किशोर पांडेय द्वारा समेकित कृषि प्रणाली पर विस्तार से चरचा की गयी.
विषय वस्तु विशेषज्ञ के रूप में पंकज कुमार ने समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी.मसलिया के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डॉ शंकर टुडू ने पशुपालन के संदर्भ में महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया तथा इसे व्यावसायिक रूप देने पर जोर दिया. कार्यक्रम में दुमका के बीटीएम नीतीश कुमार भारद्वाज भी मौजूद थे.