25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले की ऊंचाई देख हुईं नाराज

शिकायत के बाद नगर अध्यक्ष ने किया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण दुमका : शहर के वार्ड संख्या पांच अंतर्गत ठेका बाबा मंदिर के पास चल रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने रविवार को किया. निरीक्षण के दौरान श्रीमती रक्षित ने निर्माण स्थल पर सूचना पट नहीं होने तथा […]

शिकायत के बाद नगर अध्यक्ष ने किया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण
दुमका : शहर के वार्ड संख्या पांच अंतर्गत ठेका बाबा मंदिर के पास चल रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने रविवार को किया. निरीक्षण के दौरान श्रीमती रक्षित ने निर्माण स्थल पर सूचना पट नहीं होने तथा नाले की ऊंचाई ज्यादा होने पर नाराजगी जतायी.
उन्होंने कहा कि नाली या रोड कुछ भी जनता की सुविधा के लिए बनाया जाता है, जिस नाली या रोड के बनने से जनता को कठिनाई हो वैसे नाली या रोड का निर्माण कर सरकारी राशि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. दरअसल नाला के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने नाले की ऊंचाई लगभग 6 फीट कर दी थी, जिससे यह नाला दीवार सा प्रतीत हो रहा था और स्थानीय लोग इससे काफी नाराज थे. श्रीमती रक्षित स्थानीय लोगों की शिकायत पर नाली का निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी. इसके पहले उन्होंने कनीय अभियंता तथा सहायक अभियंता को इस निर्माण कार्य के लिए आदेश दिया था.
श्रीमती रक्षित ने स्थानीय लोगों की कठिनाई के मद्देनजर छड़ को 2 फीट काटकर इसे 6 फीट की जगह 4 फीट करने का निर्देश दिया. इधर उन्होंने वार्ड संख्या 10 में भी नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वहां भी सूचना पट नदारद था, हालांकि उक्त स्थल पर स्थानीय लोगों का कुछ विवाद चल रहा था जिसके निराकरण के लिए सोमवार को दोनों पक्षों को बुलाया गया है.
साथ ही उक्त स्थल पर संवेदक द्वारा बनाए गये स्लैब घटिया होने के कारण श्रीमती रक्षित ने दोबारा नया स्लैब लगाने, कनीय अभियंता संजय कुमार दास को स्लैब को एक जैसा सुन्दर और टिकाऊ बनवाने तथा कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को बगैर सूचना पट लगाये एमवी बुक करने के लिए मना किया और भुगतान नहीं करने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक अभियंता रहमान, कनीय अभियंता संजय कुमार दास, संवेदक तथा स्थानीय लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें