18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद टूटी, खौफ में लोग

विडंबना. नक्सली घटना के बाद से बड़तल्ला में पुल निर्माण ठप काठीकुंड : काठीकुंड में 27 मई को नक्सलियों द्वारा पुल का निर्माण कर रही संवेदक कंपनी का पोकलेन जलाने के बाद से निर्माण का कार्य ठप पड़ा है. बुधवार की शाम नक्सलियों ने प्रखंड के बड़तल्ला व कुसुंबा गांव के बीच निर्माणाधीन पुल के […]

विडंबना. नक्सली घटना के बाद से बड़तल्ला में पुल निर्माण ठप
काठीकुंड : काठीकुंड में 27 मई को नक्सलियों द्वारा पुल का निर्माण कर रही संवेदक कंपनी का पोकलेन जलाने के बाद से निर्माण का कार्य ठप पड़ा है. बुधवार की शाम नक्सलियों ने प्रखंड के बड़तल्ला व कुसुंबा गांव के बीच निर्माणाधीन पुल के कार्य में लगे एक पोकलेन के अलावा कंपनी के कैंप कार्यालय तथा आसपास निर्माण कार्य के लिए रखी गयी अन्य मशीनों को आग के हवाले कर दिया था. घटना में जहां संवेदक एजेंसी देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन को भारी क्षति हुई थी, वहीं कई गांव के ग्रामीणों की उम्मीदें पुल निर्माण का कार्य रूक जाने से टूट गयी है.
गुमरा नदी के नीचे की ओर बड़तल्ला गांव है और नदी के उपर की ओर दर्जनों ऐसे गांव है, जिसके निवासी बेसब्री से पुल के निर्माण को पूरा होने का इंतजार कर रहे थे. नदी के उपर कुसुंबा, बलिया, मोहनपुर, धूमनाही, कन्हाईडी, घासीपुर, चिचरो सहित दर्जनों ऐसे गांव है. जिनको पुल के निर्माण का सबसे ज्यादा फायदा मिलता.
वहीं नक्सल घटना के बाद से ग्रामीणों में खौफ साफ देखा जा सकता है. हालांकि घटना के अगले दिन घटना का जायजा लेने पहुंचे एसपी ने किसी भी हाल में विकास कार्य को नहीं रूकने देने की बात कही थी. मगर घटना के पांच दिन बीतने के बाद अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. पुल निर्माण स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
दुमका : हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा ग्राम के समीप रविवार की देर शाम दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्क र हो गयी, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची हंसडीहा थाना पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
घायलों में हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनवै गाव निवासी सुधीर मंडल को गंभीर चोट लगी है. सुधीर मंडल बाइक से हंसडीहा से धनवै जा रहा था. इसी बीच देवघर से गोड्डा जा रहे कसवा निवासी रविकांत यादव की बाइक अनियंत्रित होकर सुधीर मंडल की बाइक से जा टकराई. पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें