15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत प्रतिशत रहा दुमका सिदो-कान्हू का रिजल्ट

छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में खुशी की लहर दुमका : गुरुवार को दोपहर बाद सीबीएसइ द्वारा दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. इसमें दुमका जिला के विभिन्न स्कूलों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, इससे छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में हर्षोल्लास का माहौल है. दुमका सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में कुल 252 छात्र-छात्राएं परीक्षा […]

छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में खुशी की लहर
दुमका : गुरुवार को दोपहर बाद सीबीएसइ द्वारा दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. इसमें दुमका जिला के विभिन्न स्कूलों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, इससे छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में हर्षोल्लास का माहौल है.
दुमका सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में कुल 252 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 11 छात्रों ने 10, 24 ने 9.8, 29 ने 9.6, 21 ने 9.4 तथा 19 छात्रों ने 9.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. जिसमें निखिल, आर्यन, अन्वेष प्रधान, नवनीत, ऋतिक अग्रवाल, सौरभ, पीयूष, सुप्रज्ञा, बासमती दास, सुदीप्ता, जयिता कुमारी, अभिषेक कुमार, रौशन, तनीशा, आभा, निशांत आदि ने 100 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टाप किया है.
विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, प्राचार्य नरेश ठाकुर, उपप्राचार्य राजेश झा, शिक्षक उत्तम गुप्ता, मनोज साह, प्रभात कांति शर्मा, अभय आनंद, अमित रंजन, राहुल झा, शब्बीर हुसैन, अशोक गण, चंचला, प्रियांशु, अंजलि चक्रवर्ती, संजीव घोष, राजीव घोष, शशांक चक्रवर्ती, दिलीप तपस्वी आदि ने छात्र छात्रओं के इस सफलता पर खुशी जतायी और छात्रों को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें