Advertisement
नक्सलियों के मनसूबे नहीं होंगे कामयाब
नक्सली हमला : एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने लिया घटना स्थल का जायजा काठीकुंड : बुधवार को नक्सलियों द्वारा पुल निर्माण में लगी कंपनी के पोकलेन को जलाने की घटना के बाद एसपी अनूप टी मैथ्यू सुबह छह बजे काठीकुंड इंस्पेक्टर अजय केशरी, थाना प्रभारी एनएस दादेल और एसएसबी के जवानों के साथ घटनास्थल […]
नक्सली हमला : एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने लिया घटना स्थल का जायजा
काठीकुंड : बुधवार को नक्सलियों द्वारा पुल निर्माण में लगी कंपनी के पोकलेन को जलाने की घटना के बाद एसपी अनूप टी मैथ्यू सुबह छह बजे काठीकुंड इंस्पेक्टर अजय केशरी, थाना प्रभारी एनएस दादेल और एसएसबी के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जायजा लेते हुए पुल निर्माण स्थल पर रहने वाले कर्मियों से जानकारी ली.
घटना के बाबत एसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि 10 से 15 की संख्या में आये नक्सलियों ने बुधवार की शाम निर्माण कार्य में लगाये गये एक पोकलेन, जेनरेटर, कैंप कार्यालय व स्टोर रूम को जला दिया. बताया कि नक्सलियों का कोई सिद्वांत नहीं रह गया है, ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का एक मात्र मकसद लेवी की वसूली करना है. हालांकि मामले में कितनी लेवी मांगी गयी है इस पर किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गयी.
एसपी ने बताया कि नक्सलग्रस्त इलाकों में नक्सली विकास कार्यो में बाधा डाल कर इसे रोक कर रखना चाहते हैं, लेकिन वे उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. विकास की गति को रूकने नहीं दिया जायेगा, जरूरत पड़ी तो निर्माणाधीन कंपनियों को सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. नक्सलियों के विरुद्ध पूर्व से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, अभियान की गति को और तेज किया जायेगा.
करोड़ों की लागत से बन रहे पुल निर्माण स्थल पर लाखों की सरिया पड़ी हुई है. पुल निर्माण में लगे हरदेव कंस्ट्रक्शन के कर्मी ने बताया कि फिलहाल कार्य बंद होने के कारण सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर या दूसरे माध्यम से सामग्रियों पर नजर रखी जायेगी.
घटना के घंटों बाद पहुंची पुलिस
बुधवार को नक्सलियों द्वारा काठीकुंड के बड़तल्ली कुसम्बा में निर्माणाधीन पुल के कार्य में लगे मशनों को करीब 7:30 बजे आग के हवाले कर दिया. प्रखंड मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर हुई इस घटना के कई घंटों बाद पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और वस्तुस्थिति का जायजा लिया. वहीं मामले को लेकर कामगार व स्थानीय ग्रामीण डरे-सहमे हैं. हालांकि पुलिस सुरक्षा का आश्वासन दे रही है
पोकलेन के मालिक को सुनाया फरमान
हथियार से लैस नक्सलियो के दस्ते में 25 से ज्यादा नक्सली शामिल थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दस्ते में लड़कों के अलावे 15 से 20 साल की लड़कियां भी थी. सूत्रों की मानें तो नक्सली सालदाहा की ओर से आये थे. कार्यस्थल पर धावा बोल कर सभी कर्मियों को कार्य बंद करने को कहा गया और नदी में कार्य कर रहे पोकलेन को बंद कराते हुए चालक को अपने समान को लेकर पोकलेन से उतरने के लिये कहा.
इसके बाद नक्सलियों ने चालक को उतार कर पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. कार्यस्थल पर नियुक्त मुंशी को यह फरमान सुनाया कि कार्य कर रही कंपनी द्वारा पोकलेन के मालिक को नया पोकलेन देना पड़ेगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो घटना की पुनरावृत्ति होगी, इसके जिम्मेवार खुद कंपनी होगी. नक्सलियों ने जाते-जाते कार्यस्थल पर कार्य कर रहे मजदूरों को शनिवार की सुबह तक कार्यस्थल छोड़ने की भी हिदायत दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement