23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलूटी में रात्रि विश्रम, 24 को जायेंगे लिट्टीपाड़ा

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर 23 मई को दुमका आ रहे हैं. इस दौरे में वे जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वहीं मंदिरों के गांव मलूटी में रात्रि विश्रम भी करेंगे. 23 मई को शनिवार 23 मई को वे 10 बजे हेलीकाप्टर से दुमका पहुंचेंगे. वे शनिवार को संताल परगना […]

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर 23 मई को दुमका आ रहे हैं. इस दौरे में वे जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वहीं मंदिरों के गांव मलूटी में रात्रि विश्रम भी करेंगे. 23 मई को शनिवार 23 मई को वे 10 बजे हेलीकाप्टर से दुमका पहुंचेंगे. वे शनिवार को संताल परगना के सभी छह जिलों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

इस बैठक में जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सांसद, विधायक और दुमका के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे. 12 बजे सीएम किसी भी अस्पताल, स्कूल या सरकारी योजना का निरीक्षण करने निकलेंगे. 3.30 बजे संताल परगना के सभी डीसी-एसपी एवं जिलास्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मुख्यालय से आनेवाले पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

शाम 5 बजे सीएम मलूटी के लिए प्रस्थान कर जायेंगे और वहां रात में स्थानीय ग्रामीणों से मिलेंगे. इस दौरान ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम प्रधान, सहायिका आदि मौजूद रहेंगे. यहां रात्रि विश्रम करने के बाद सीएम सुबह 9 बजे मलुटी से दुमका के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

दुमका में वे 24 मई को 11 बजे संताल परगना की आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम, परंपरागत ग्राम प्रधान एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. 2.30 बजे वे लिट्टीपाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 5 बजे वापस दुमका लौटेंगे. 25 मई को वे स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और फिर लंच करने के बाद 2 बजे रांची के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें