25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलगपाथर में एमडीएम बंद

रानीश्वर . प्राथमिक विद्यालय आलगपाथर में चावल के अभाव में एक सप्ताह से एमडीएम बंद हो गया है़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव कालीचरण राय ने बताया कि इसकी सूचना विभाग को दे दिया गया है़ उधर स्कूल में एमडीएम बंद हो जाने से बच्चों की उपस्थिति भी कम होने लगी है़————————बैठक में अनुपस्थित रहने […]

रानीश्वर . प्राथमिक विद्यालय आलगपाथर में चावल के अभाव में एक सप्ताह से एमडीएम बंद हो गया है़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव कालीचरण राय ने बताया कि इसकी सूचना विभाग को दे दिया गया है़ उधर स्कूल में एमडीएम बंद हो जाने से बच्चों की उपस्थिति भी कम होने लगी है़————————बैठक में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरणरानीश्वर. छोटाहरखी सीआरसी की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विमलकांत झा द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया. स्कूल चलें चलायें अभियान के दूसरे चरण के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री झा द्वारा छोटाहरखी सीआरसी के सभी स्कूलों के शिक्षकों के साथ बैठक की़ जिसमें बड़ाहरखी, बांसकुली, बृंदावनी, चुआपानी, दुखियाडीह, जगदीशपुर स्कूल के शिक्षक उपस्थित नहीं हुए. उपस्थित शिक्षकों को श्री झा ने बताया कि प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को शिक्षा सचिव सीधे स्कूल के शिक्षकों से फोन पर बात करेंगे़ इसके लिए शिक्षकों को उन्होंने तत्पर रहने का निर्देश दिया़ उल्लेखनीय रहे कि बुधुडीह, चुआपानी, सुंदरडीह, दुखियाडीह स्कूल नियमित नहीं खुलने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी वैसे शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही स्कूलों का दौरा भी शुरू हो गया है़———————बच्चे स्वयं बना रहे अपनी हाजरीरानीश्वर . सरकारी निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों के बच्चे अब अपनी हाजरी स्वयं बनाना शुरू कर दिया है़ प्रखंड के मध्य विद्यालय बांसकुली, यूएमएस बोड़ा व टोंगरा में वर्ग तृतीय से अष्टम तक के बच्चे अपनी हाजरी स्वयं बनाना शुरू कर दिया है़ वर्ग प्रथम व द्वितीय के बच्चों की हाजरी शिक्षक द्वारा बनाया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें