काठीकुंड : प्रखंड के बड़ाफूलझिंझरी गांव की स्कूली छात्रा ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. यह घटना रविवार की है. पीडि़ता स्कूल से वापस अपने घर की ओर आ रही थी. इसी क्रम में गांव के पास कुलेश राय, संतोष राय, चिगड़ राय, हीरालाल राय, बुधन राय व अमीन राय ने छात्रा का हाथ पकड़ उसे गाड़ी की ओर ले जाने लगा.
अपने आप को बचाने के लिए लड़की ने शोर मचाया. शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने उसे बचाया. घटना के बाद छात्रा ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. भादवि की धारा 314, 354, 511, 366 ए, 120 बी व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.