दुमका : जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री प्रो स्टीफन मरांडी मुख्य रुप से उपस्थित थे.
उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि वे केंद्र व राज्य सरकार के कार्यक्रमों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से तैयार हो जायें. स्वास्थ्य, ऊर्जा व शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में व्याप्त अनियमितताओं पर कार्यकर्ता निगरानी रखें तथा आवश्यकतानुसार आंदोलन के लिए तैयार रहें.
प्रो मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा अधिनियम, भूमि अधिग्रहण अधिनियम आदि को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि संगठनात्मक कार्यो में रुचि नहीं लेने वाले प्रखंड अध्यक्षों को बदले जाने के निर्णय शीघ्र लिए जायेंगे. बैठक में महीने भर के कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गयी.
महापुरुषों की प्रतिमा की सुरक्षा व इसे संरक्षित करने की मांग को लेकर गांधी जयंती के अवसर पर अनशन करने के भी कार्यक्रम तय हुए. बैठक में पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर, केदार सिंह, बलाय चंद्र लायक, उमाशंकर साह, प्रो मनोज अंबष्ठ, महेश राम चंद्रवंशी, डॉ सुशील मरांडी, राजा मरांडी, षष्टीपद नंदी,डॉ राजेश सिंह, युगल किशोर सिंह, संजीत कुमार सिंह, अरबिंद कुमार, मो लतीफ, जयप्रकाश शर्मा, बुधन मरांडी, इमानुएल सोरेन, सहदेव मरांडी, निरंजन अग्रवाल, प्रेम कुमार साह, उदय शंकर राय, भूदेव मांझी, नारायण मिर्धा आदि मौजूद थे.